15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तटरक्षक के बेड़े में होंगे २०० जहाज व १०८ एयरक्राफ्ट

वर्ष २०३२ तक भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में २०० जहाज और १०८ एयरक्राफ्ट होंगे। कट्टुपल्ली स्थित एलएंडटी शिपयार्ड में तटरक्षक बल के ऑफशोर पेट्रोल वेसल (

2 min read
Google source verification
Coast Guard's fleet will have 200 ships and 108 aircraft

Coast Guard's fleet will have 200 ships and 108 aircraft

चेन्नई।वर्ष २०३२ तक भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में २०० जहाज और १०८ एयरक्राफ्ट होंगे। कट्टुपल्ली स्थित एलएंडटी शिपयार्ड में तटरक्षक बल के ऑफशोर पेट्रोल वेसल (ओपीवी) विक्रम के लांच के मौके पर आईसीजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीएसआर मूर्ति ने शुक्रवार को कहा कि फिलहाल तटरक्षक बल के बेड़े में १३० जहाज और ३२ एयरक्राफ्ट है। हमारा कार्य समुद्री सीमाओं पर मुस्तैद रहना है ऐसे में नई और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होना फायदेमंद और प्रभावी साबित होता है।

देश के विभिन्न भागों में अभी ७० जहाजों का निर्माण हो रहा है। इनके निर्माण के बाद उनको तटरक्षक बल में शामिल कर लिया जाएगा। विक्रम के बारे में मूर्ति ने कहा कि यह मेक इन इंडिया का प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसे १०८.६० करोड़ की लागत से कट्टुपल्ली की शिपयार्ड में बनाया गया है। जहाज ९८ मीटर लम्बा और लगभग २१०० टन का है।


चेन्नई के पास कट्टुपाली में शुक्रवार को एलएंडटी शिपयार्ड पर तटरक्षक बल के ऑफशोर पेट्रोल जहाज विक्रम की सेवाएं आरंभ करने के मौके पर आईसीजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीएसआर मूर्ति, उनकी पत्नी ज्योती मूर्ति, इंस्पेक्टर जनरल रंजन बरगोत्रा, वाइस एडमिरल बी. कण्णन व अन्य।

तमिल फिल्मों के सहायक निर्देशक की हत्या

टीवी देखने को लेकर आपसी झगड़े में तमिल फिल्मों के सहायक निर्देशक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला वलसरवाक्कम इलाके का है। पुलिस ने बताया कि तमिल फिल्मों के सहायक निर्देशक अखिल कणन्न (३५) की मौत हो गई। इस सिलसिले में उसके साथी सहायक निर्देशक कार्तिकेयन को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अखिल कणन्न मूल रूप से दिण्डीगुल का रहने वाला था। वह वलसरवाक्कम के वीओसी स्ट्रीट में अपने पांच दोस्तों के साथ अपार्टमेंट में रहता था।
पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात कणन्न ने टीवी देखते समय साउंड बढ़ा दिया था।

जिस वजह से उनके साथ करने वाले पेशे से सहायक निर्देशक कार्तिकेयन (३४) के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते उनमें झगड़ा हो गया और दोनों ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। कार्तिकेयन ने कणन्न का सिर फोड़ दिया।

उसके दोस्त कणन्न को नजदीकी अस्पताल ले गए और इलाज के बाद वापस ले आए। बताया जा रहा है कि अखिल नशे में था और उसकी तबियत और अधिक बिगड़ गई। उसके बाद उसके दास्तों ने एम्बुलेंस को सूचित किया। सुबह चार बजे एम्बुलेंस आई और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। अस्पताल पहुंचने से पहले एम्बुलेंस कर्मियों ने जांच कर उसके मृत होने की पुष्टि कर दी।

पुलिस ने बताया कि अखिल विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं जो गांव में रहते हैं। फिल्म अण्णादुरै में अखिल ने बतौर सहायक निर्देशन काम किया है। वलसरवाक्कम पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्तिकेयन को गिरफ्तार कर लिया।