
Coastguard saved the fisherman's life
चेन्नई।भारतीय तटरक्षक बल के जहाज वैभव ने बुधवार सुबह साढ़े सात बजे एक भारतीय फिशिंग बोट के केबिन क्रू की जान बचाई । देवराजन (41) नामक यह व्यक्ति रात के अंधेरे में दुर्घटनावश समुद्र में गिर गया था। दरअसल मन्नार की खाड़ी में गश्त पर निकले नौसे ना के जहाज पर तैनात अधिकारियों को 8 जनवरी रात 11.30 वायरलेस के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली।
सूच ना पाते ही नौसेना के इस जहाज ने मछुआरे का पता लगाने के लिए तुरंत अपनी दिशा बदली और 9 जनवरी की अल सुब ह 5.20 बजे 60 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंचा । लगभग 8 घंटे तक पानी में रहने के बाद नोसेना के इस पोत ने देवराजन को बाहर निकाला । समुद्र से निकालने के बाद उसे तुरंत वैभ व पोत के चिकित्सकीय दल द्वारा प्राथ मिक उप चार प्रदान किया गया । इसके बाद म छुआरे को मत्स्यपालन विभाग के अधि कारियों के हवाले कर दिया।
Published on:
14 Feb 2019 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
