
अगले साल मार्च तक तैयार हो जाएगी कोयम्बत्तूर-पोल्लाची रोड
कोयम्बत्तूर. कोयम्बत्तूर से पोल्लाची को जोडऩेवाली व केरल की ओर जानेवाली कोयम्बत्तूर-पोल्लाची चार लेन रोड के विस्तारीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल मार्च तक यह रोड तैयार हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि केरल सहित अन्य हिस्सों में जाने के लिए प्रतिदिन हजारों वाहन चालक कोयम्बत्तूर-पोल्लाची रोड का इस्तेमाल करते हैं। इनके साथ ही पोल्लाची से कोय बत्तूर के बीच यात्रा करनेवाले भी हजारों की सं या में हैं।वाहनों के आवागमन को सुगम बनाने के साथ ही यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने वर्ष 2016 में 415 करोड़ की लागत से चार लेन के विस्तार का कार्य शुरू किया था।
एक अधिकारी के अनुसार इचनारी लाईओवर के लिए कुल 36 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं
कोय बत्तूर के इचनारी से पोल्लाची के आचीपट्टी के बीच के इस मार्ग की कुल लं बाई 26.58 किलोमीटर है। उल्लेखनीय है कि किनाथुकडवू, ओथाकलमांडपम व मुल्लुपाडी में लाईओवर का काम पूर्णता के करीब है जबकि इचनारी में लाईओवर का काम अभी शुरू होना है। एक अधिकारी के अनुसार इचनारी लाईओवर के लिए कुल 36करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं जिसका निर्माण कार्य एक माह में शुरू हो जाएगा। लगभग एक किलोमीटर ल बे लाईओवर का निर्माण कार्य कृष्ण मंदिर से शुरू होगा।जहां तक चार लेन के निर्माण का सवाल है प्रस्तावित लगभग 26.58 किलोमीटर ल बे मार्ग में से 18 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि बाकी का काम अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। कंक्रीट के उपयोग से तैयार हो रही सड़कों की वजह से इनकी मर मत व रखरखाव का खर्च बेहद कम होगा।उल्लेखनीय है कि पहले लाईओवर का निर्माण इचनारी के विनायक मंदिर से शुरु होना था। इसके लिए मंदिर को गिराने की योजना थी लेकिन लोगों के अनुरोध पर अधिकारियों ने योजना में बदलाव किया ताकि विनायक मंदिर को क्षति नहीं पहुंचे।
Published on:
02 Aug 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
