24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला हॉस्टल की वार्डन 14 तक न्यायिक हिरासत में

वार्डन पुनीता पर हॉस्टल की पांच युवतियों को पार्टी में ले जाकर शराब पीने व मालिक जगन्नाथन के साथ सं बन्ध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप है

2 min read
Google source verification
Woman hostel ward up to 14 judicial custody

महिला हॉस्टल की वार्डन 14 तक न्यायिक हिरासत में

पिछले सप्ताह तिरुनवेली में एक कुएं से हॉस्टल मालिक जगन्नाथन(48) का शव मिलने के बाद मामला और भी संदिग्ध हो गया था

कोयम्बत्तूर. शहर के पीलामेडु इलाके में संचालित महिला हॉस्टल की वार्डन पुनीता ने न्यायालय के समक्ष समर्पण कर दिया। वार्डन को 14 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वार्डन पुनीता पर हॉस्टल की पांच युवतियों को पार्टी में ले जाकर शराब पीने व मालिक जगन्नाथन के साथ सं बन्ध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप है। पिछले सप्ताह तिरुनवेली में एक कुएं से हॉस्टल मालिक जगन्नाथन(48) का शव मिलने के बाद मामला और भी संदिग्ध हो गया था। पुलिस वार्डन पुनीता को तलाश कर रही थी।बताया जाता है कि हॉस्टल अवैध रुप से संचालित था। इस पूरे मामले की शुरुआत 22 जुलाई की रात को हुई थी। इस दिन हॉस्टल मालिक जगन्नाथन के जन्मदिन के मौके पर आयोजित पार्टी में पूर्णिमा ने पांच युवतियों को जगन्नाथन से मिलवाया और फायदे के लिए उनसे सं पर्क बनाने के लिए कहा था। घबराकर पार्टी से हॉस्टल लौटीं युवतियों ने साथी महिलाओं को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उनकी सूचना पाकर आसपास के गांव-कस्बों में रहने वाले परिजन हॉस्टल पहुंचे थे और हंगामा किया था। बाद में जांच में पता लगा कि 180 महिलाओं वाला यह हॉस्टल बिना लाइसेंस के चल रहा है।


पुनीता को पीटने की कोशिश
पुनीता के समर्पण के बाद जज कन्नन ने पुनीता को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अदालत की कार्यवाही के बाद जब पुनीता कोर्ट से बाहर आ रही थी तो अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संगठन मधर संगम के कार्यकर्ताओं ने पुनीता पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उनके इस प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने जल्दी से पुनीता को वाहन में बिठाया और लेकर केन्द्रीय कारागार रवाना हो गई। कार्यकर्ताओं ने पुनीता के खिलाफ नारे लगाए और पारदर्शी जांच की मांग की।