24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात की कामना के लिए 1008 दीपकों से की पूजा

कोयम्बत्तूर जिले में कुछ ऐसे गांव-कस्बे भी है जहां औसत से भी कम बारिस के कारण मायूस हैं

2 min read
Google source verification
Worship of 1008 lamps for rain wished

बरसात की कामना के लिए 1008 दीपकों से की पूजा

मेट्टूपालयम के प्रख्यात भद्रकाली मंदिर में बरसात की कामना को लेकर थिरुविलाक्कू अनुष्ठान किया गया

कोयम्बत्तूर. मानसून की मेहरबानी से इस बार सभी बांध-तालाबों लबालब हो गए हैं पर कोयम्बत्तूर जिले में कुछ ऐसे गांव-कस्बे भी है जहां औसत से भी कम बारिस के कारण मायूस हैं। शहर के निक ट मेट्टूपालयम भी खण्ड बारिश की वजह से सूखा ही रह गया है। परेशान लोगों ने अब विशेष पूजा का सहारा लिया है। मेट्टूपालयम के प्रख्यात भद्रकाली मंदिर में बरसात की कामना को लेकर थिरुविलाक्कू अनुष्ठान किया गया।बड़ी संख्या में यहां की महिलाओं ने पूजा अर्चना की। शाम को1008 दीपकों से मां भद्रकाली की आरती करते हुए बरसात व धन-धान्य का आशीर्वाद मांगा। यहां के लोगों ने बताया कि मेट्टूपालयम से सटे नीलगिरी जिले के गांव-कस्बों में तो मानसून मेहरबान रहा पर यहां मामूली बरसात की वजह से जलाशयों में पानी सूखने लगा है।बुवाई का संकट है औ कुओं में पानी नहीं है। सहारा भवानी नदी है। लेकिन दूरदराज के गांव के किसानों को नदी से कोई फायदा नहीं है। इसीलिए मां भद्रकाली मंदिर में बरसात की कामना के लिए अनुष्ठान किया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से पुलिसकर्मी घायल
कोयम्बत्तूर. अन्नूर पुलिस स्टेशन में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी बक्कायम अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई।उसे मेट्टूपालयम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अदालत के काम के सिलसिले में बक्कायम अपने दुपहिया वाहन से मेट्टूपालयम गई थी।अदालत में काम पूरा होने के बाद वह लौट रही थी।
सिरमुगई रोड पर अज्ञात वाहन चालक उसे टक्कर मार कर भाग गया।हादसे को देख कर अन्य वाहनों के चालक रुके।उन्होंने बक्कायम को संभाला व उसे मेट्टूपालयम के सरकारी अस्पताल ले गए। उसे गंभीर चोट आई है। चिकित्सकों ने उपचार के बाद पुलिसकर्मी को कोय बत्तूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफर कर दिया। मेट्टूपालयम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।