
Coimbatore turns Tamil Nadu's COVID-19 hotspot
कोयम्बत्तूर.
तमिलनाडु का औद्योगिक और वाणिज्यिक शहर कोयम्बत्तूर राज्य के कोविड हॉटस्पॉट में बदल रहा है क्योंकि यहां संक्रमण दर बढकऱ 28.1 प्रतिशत हो गई है। कोयम्बत्तूर में सोमवार को कोरोना के 3786 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना मामलों की तुलना में मृत्यु काफी कम है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को केवल एक कोराना संक्रमित की मौत हुई थी। वहीं सोमवार को तमिलनाडु का कोरोना संक्रमण दर 20.0 प्रतिशत है।
कोयम्बत्तूर के जिला कलक्टर जी.एस. समीरन ने लोगों से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोविड के उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया। समीरन ने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ईएसआई अस्पताल, कोयम्बत्तूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अन्य तालुक स्तर के अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है।
जिला कलक्टर ने यह भी कहा कि ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) में कोयम्बत्तूर से बहुत पहले मामलों में वृद्धि हुई थी, लेकिन अब वहां कोविड के मामले कम हो रहे हैं। कोयम्बत्तूर तमिलनाडु का व्यापारिक शहर है, जिसमें मशीन टूल्स, स्पेयर पाट्र्स, टेक्सटाइल और अन्य उद्योग और व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। तमिलनाडु और केरल के लोग खरीदारी के उद्देश्य से शहर में आते हैं और इसलिए सरकार ने इस महामारी को और फैलने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने का आह्वान किया है।
6 जिलों में संक्रमण दर 25 प्रतिशत के पार
बीते एक सप्ताह में संक्रमण का प्रसार लगभग पूरे राज्य में हो चुका है। चिंता की बात यह है कि राज्य में संक्रमण दर में गुणात्मक वृद्धि हो रही है। हाल यह है कि कोयम्बत्तूर समेत राज्य के छह जिलों में संक्रमण की दर या तो खतरनाक स्तर के करीब है या उस लाइन को पार कर चुकी हैं। कोयम्बत्तूर के बाद ईरोड ऐसा जिला है जहां संक्रमण दर 27.8 फीसदी के पार पहुंच गई है। यहां सोमवार को 1220 कोरोना के टेस्ट हुए जिसमें 4383 लोगों में संक्रमण का पता चला। इसके अलावा कृष्णगिरि जिले की संक्रमण दर 27.3 प्रतिशत है और यह सोमवार को 1010 कोविड टेस्ट हुए जिनमें 3702 लोगों में संक्रमण था। तंजावुर जिले में 27.6 प्रतिशत, तेनी जिले में 26.3 प्रतिशत और तिरुपुर जिले में 27.7 प्रतिशत संक्रमण दर है। वहीं राज्य के सात जिले कोरोना संक्रमण दर 20-25 के बीच दर्ज की गई है। राहत की बात यह है कि राज्य के आठ जिलों में कोरोना संक्रमण दर 8 जिलों में दर्ज है।
Updated on:
25 Jan 2022 03:20 pm
Published on:
25 Jan 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
