
असरानी : अंग्रेजों के जमाने के जेलर यानी असरानी मशहूर और लोकप्रिय हास्य कलाकार रहे। एक समय था, जब उनके बिना कोई फिल्म पूरी नहीं होती थी।

राजपाल यादव : छोटे कद के राजपाल ने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है। राजपाल के पर्दे पर आते ही लोगों की हंसी खुद व खुद छूट जाती है।

ब्रह्मानंदम : साउथ फिल्मों के एक्टर ब्रह्मानंदम की कॉमेडी को खूब पसंद किया जाता है। हर दूसरी- तीसरी साउथ फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं।

महमूद : हिंदी सिनेमा में जब भी कॉमेडी की बात आएगीए तब महमूद का नाम सबसे पहले आएगा। कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर महमूद ने 300 से ज्यादा फिल्मों में हास्य को नए अंदाज दिए।