
प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह देने से आयोग ने किया इंकार
चेन्नई.
चुनाव आयोग ने सोमवार को टीटीवी दिनकरण की पार्टी एएमएमके को प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह देने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को समन कर इस मामले की व्याख्या करने को कहा था। इस मामले में दिनकरण ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने मांग की थी कि चुनाव आयोग को निर्देश दिए जाए जिससे उनकी पार्टी प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह का उपयोग कर सके।
चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा कि एएमएमके को कुकर चुनाव चिन्ह नहीं दिया जा सकता। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। गौरतलब है कि इसी चुनाव चिन्ह पर दिनकरण ने आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव जीता था। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी अधिकांश लोकसभा सीटों तथा विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करेगी। यह जीत सबको स्तब्ध कर देगी।
उन्होंने कहा उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष मोर्चे को समर्थन करेगी। कांग्रेस अकेले धर्मनिरपेक्ष पार्टी नहीं है। ममता बनर्जी और मायावती भी धर्मनिरपेक्ष नेता हैं। लोग केंद्र व राज्य सरकार में बदलाव के लिए उत्सुक हैं। एएमएमके जैसे क्षेत्रीय दल ही तमिलनाडु के लोगों की इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं। एएमएमके राज्य की 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा एक सीट चेन्नई सेंट्रल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया को दी गई है। दिनकरण ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, किसानों की ऋण माफी का प्रस्ताव किया है।
Updated on:
26 Mar 2019 12:17 pm
Published on:
26 Mar 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
