28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जज्बा हो तो इंसान में अंदर से आता है कॉन्फिडेंस: पीहू शर्मा

Pihu Sharma: जज्बा हो तो इंसान में अंदर से आता है कॉन्फिडेंस

less than 1 minute read
Google source verification
जज्बा हो तो इंसान में अंदर से आता है कॉन्फिडेंस: पीहू शर्मा

जज्बा हो तो इंसान में अंदर से आता है कॉन्फिडेंस: पीहू शर्मा

एक के बाद एक विभिन्न मैग्जीन में अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को अपना दीवाना बना रही मॉडल-एक्ट्रेस पीहू शर्मा (Pihu Sharma) जल्द ही अपने आने वाले सॉन्ग 'तेरा धोखा' में एक अलग ही किरदार में देखने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि ये सॉन्ग कहीं न कहीं उनकी रियल लाइफ से रिलेट करता है। या यूं कहें कि यह सॉन्ग मेरी लाइफ के काफी नजदीक है तो गलत नहीं होगा। पीहू इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर पीहू (Pihu Sharma) ने बताया कि उनके तीन सॉन्ग लाइन अप है, उनके बारे में फिलहाल डिसक्लोज करना मुश्किल होगा। इंडस्ट्री में सपोर्ट मिलने का प्रश्न पूछने पर उन्होंने (Pihu Sharma) कहा कि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है, इसलिए अब तक वे जितना भी आगे बढ़ी हैं, सिर्फ अपने फैमिली के सपोर्ट से ही आगे बढ़ी हैं। वे (Pihu Sharma) कहती हैं कि इससे कहीं न कहीं उनमें कॉन्फिडेंस ही बढ़ा है और इंसान में कुछ करने का जज्बा हो तो कॉन्फिडेंस इंसान के अंदर से ही आता है।