
प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने दिखाया कौशल
वेलूर. आंबूर तक्षशिला ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को कॉन्फ्लूएंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया स्कूली बच्चों ने हस्त निर्मित विभिन्न विषयों पर मॉडल एवं प्रोजेक्ट पेश किए। इस अवसर बच्चों ने अपने बनाए मॉडलों व प्रोजेक्ट के बारे में शिक्षकों व अभिभावकों को विस्तार से बताया। प्रदर्शनी में स्कूल अध्यक्ष लिखमीचंद सिंघवी, सचिव आनन्द सिंघवी ने उत्कृष्ट मॉडल व प्रोजेक्ट बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान शैक्षिक निदेशिका, प्रिंयका सिंघवी, प्रधानाचार्य श्रीमती इंदुमती आदि उपस्थित थे।
हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट की शुरुआत
चेन्नई. अशोक नग स्थित सरकारी गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर जी. चंद्रमोहन ने हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा निदेशक एस. कन्नप्पन, चेन्नई की मुख्य शिक्षा अधिकारी एस. अनिता और स्कूल की प्रधानाध्यापिका आर.सी. सरस्वती उपस्थित थी। प्रोजेक्ट का पूरा खर्च मेरिडियन ग्लोबल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और उषा विनोद सरावगी फाउंडेशन ने वहन किया है।
शिक्षा निदेशक ने इस अवसर पर कहा कि चेन्नई के २७ हायर सेकंडरी गल्र्स स्कूलों में से अशोक नगर स्थित स्कूल सबसे अच्छी रैंक वाला है। रोटरी ने इसके सभागारों और भवनों के बुनियादी ढांचे में सुधार किया है जिससे स्कूल की ४ हजार छात्राओं को सहायता मिलेगी। हमें हर्ष हो रहा है कि रोटरी क्लब ऑफ मद्रास सेंट्रल स्कूल को लगातार समर्थन दे रहा है।
Published on:
24 Nov 2019 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
