
Convocation of primary children
चेन्नई।साहुकारपेट स्थित कन्हैयालाल अग्रवाल बाल निकेतन स्कूल का यूकेजी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का दीक्षांत समारोह हाल ही आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विद्यार्थी एवं शैक्षिक सलाहकार पूजा बागड़ी एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉग यूनिफॉम्र्स की प्रबंध निदेशक ऋषिका असेरा थी। स्कूल प्रधानाध्यापिका आर. सरस्वती के स्वागत भाषण से समारोह की शुरुआत हुई।
अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने विचार व्यक्त किए तथा बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। बाद में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी व तमिल नाटिका एवं फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया। समारोह में स्कूल सचिव अशोक असेरा, स्कूल समिति सदस्य भावना के. त्रिवेदी, अरुणा फोमरा, संतोष बिसानी एवं सीएम दमानी आदि भी उपस्थित थे।
149 किलो सोना जब्त
चुनाव आयोग के उडऩ दस्ते ने शुक्रवार को शहर के बाहरी इलाके पुलियाकुलम के पास नियमित वाहन जांच के दौरान एक वाहन से 149 किलो सोना जब्त किया। अधिकारियों के मुताबिक उडऩ दस्ते ने जांच के दौरान एक वाहन को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी में काफी संख्या में सोने के बार मिले लेकिन वाहन चालक के पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था। उसने बताया कि यह सोना शहर के एक आभूषण कारोबारी के यहां ले जाया जा रहा था। जब्त सोने का वजन 149 किलोग्राम बताया गया है। जब्त सोने को कोषागार में जमा कराने के साथ ही आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
Published on:
06 Apr 2019 01:06 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
