24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमिगत मेट्रो लाइन के पहले कॉरिडोर का परीक्षण जनवरी में

पहली भूमिगत मेट्रो रेल लाइन के पहले कॉरिडोर (शेनॉय नगर से नेहरु पार्क तक) का परीक्षण आगामी जनवरी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Nov 22, 2016

chennai

chennai

चेन्नई।पहली भूमिगत मेट्रो रेल लाइन के पहले कॉरिडोर (शेनॉय नगर से नेहरु पार्क तक) का परीक्षण आगामी जनवरी माह में शुरू होने की उम्मीद है। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने इसके परीक्षण की पूरी तैयारी कर ली है। इस कॉरिडोर पर सभी इलेक्ट्रोनिक प्रणालियों का परीक्षण कर कमियों को दूर किया जा रहा है। वर्तमान में 9 किलोमीटर लाइन का परीक्षण किया गया है। मेट्रो रेल के अभियंता इसके लिए रात-दिन काम में लगे हैं। शेनॉय नगर एवं नेहरू पार्क के बीच सिग्नल का काम जारी है।

यह पहले चरण के दूसरे गलियारे का हिस्सा है जिसमें सात स्टेशन होंगे। सिग्नल सिस्टम रेलवे ट्रेक को स्वचालित बनाएगा। इसके बाद जब परीक्षण शुरू होगा तो स्वचालित प्लेटफार्म दरवाजे, नियंत्रण कक्ष आदि का परीक्षण भी कर लिया जाएगा। मेट्रो रेल के एक अधिकारी के अनुसार, सिग्नल सिस्टम का काम चल रहा है जो दिसम्बर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

तिरुमंगलम से नेहरू पार्क के बीच मेट्रो रेल परीक्षण का काम किया जा चुका है। अभी यहां सिग्नल सिस्टम के आंशिक तौर पर ही काम करने के कारण ट्रेन की अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटे के बजाय 25 किमी प्रति घंटा ही रखी गई। लिटिल माउंट से एयरपोर्ट तक का 9 किमी लम्बा कॉरिडोर गत सितम्बर में खोला जा चुका है। अब इस कॉरिडोर को आमजन के लिए खोले जाने से पहले मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त तथा रिसर्च डिजाइन एंड स्टेण्डर्ड आर्गेनाइजेशन इसका निरीक्षण करेंगे। इसके चालू होने से कीलपाक, न्यू आवड़ी रोड, अमंजीकरै, शेनाय नगर, अन्ना नगर के लोग एक ही ट्रेन से सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।