
Counselling for BTech in VIT starts
वेलूर. वीआईटी विश्वविद्यालय में गुरुवार को वर्ष 2019-20 के अकादमिक सत्र के लिए बीटेक काउंसलिंग शुरू हुई।
प्रथम दिन वीआईटी की बीटेक प्रवेश परीक्षा में 1 से 10,000 रैंक लाने वाले विद्यार्थियों की 30 से भी ज्यादा स्नातक इंजीनियरिंग की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग लगातार सात दिन तक चलेगी। काउंसलिग की औपचारिक शुरुआत कर उपाध्यक्ष शेखर विशवनादन ने उत्तर प्रदेश के सज्जल पुन्दिर को कम्प्यूटर सांइस के लिए पहला नामाकंन पत्र प्रदान किया।
इसके अलावा जयपुर के यशवर्धन ढींगरा को एवं बोकारो के रमणप्रीत सिंह को भी कम्प्यूटर सांइस का नामाकंन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विवि की कार्यकारी निदेशक संध्या पेन्टा रेड्डी, उपकुलपति आनन्द सामवेल, सहायक उपकुलपति नारायणन, काउंसलिंग अधिकारी मणिवाणन भी उपस्थित थे।
नारायणी अस्पताल में डेक्स रोबोटिक्स एवं 3डी लेप्रोस्कॉपिक मशीनों का उद्घाटन
वेलूर. यहां अरिउर स्थित श्री नारायणी अनुसंधान केन्द्र एवं अस्पताल में डेक्स रोबोटिक्स एवं 3डी लेप्रोस्कॉपिक मशीनों का गुरुवार को उद्घाटन हुआ।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री वी.के.सिंह ने फीता काटकर व नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने अस्पताल निदेशक डा. एन. बालाजी, डा. अरविंद नायर, डा. कार्तिकेयन आदि भी उपस्थित थे।
Published on:
10 May 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
