चेन्नई की एक अदालत ने बुधवार को फिल्म अभिनेत्री नमिता के मकान मालिक को मकान खाली करने के लिए परेशान न करने के लिए आगाह किया है। अभिनेत्री नमिता नुंगम्बाक्कम के वीरभद्रन स्ट्रीट में किराए के फ्लैट में रहती है। वह हर महीने 15 हजार रुपए किराया देती है। इसके बावजूद भी मकान मालिक करुपैयाह नागरत्निम नमिता पर जबरन फ्लैट खाली कराने का दवाब बना रहा है।