
चेन्नई. तमिलनाडु की क्यू-ब्रांच पुलिस ने प्रतिबंधित सीपीआइ (माओवादी) संगठन के एक लंबे समय से फरार सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसकी कई राज्यों और खुफिया एजेंसियों को तलाश थी। आरोपी की पहचान कार्तिक उर्फ चिन्ना कार्तिक के रूप में हुई है, जो तेनी जिले का निवासी है और कई मामलों में शामिल रहा है। तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों के अनुसार, कार्तिक को राज्य और केंद्रीय एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। वह 2011 से ही फरार था और कई गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के बाद कानून प्रवर्तन से बच रहा था। पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि कार्तिक ने केरल के जंगलों में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी, जिससे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु (केकेटी) के त्रि-जंक्शन क्षेत्र में माओवादी उपस्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में मदद मिली। इससे पहले भी कोच्चि में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने उसकी गतिविधियों के लिए उसे गिरफ्तार किया था।
Published on:
23 Feb 2025 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
