चेन्नई. #CycloneMandous: चक्रवात का असर कमजोर होने के साथ ही चेन्नई के मरीना बीच पर पर्यटकों की आवाजाही फिर से शुरू होने लगी है। विभिन्न स्थानों से लोग मरीना बीच पहुंचे। हालांकि रास्ते में कई जगह अब भी पानी भरा होने से समुद्र तक पहुंचने में लोगों को दिक्कत हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, 12 दिसंबर से बारिश धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। समुद्र के ऊपर बने सिस्टम के कमजोर होने की संभावना है। उत्तरी तटीय तमिलनाडु के ऊपर चक्रवाती तूफान मांडौस उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है। इसके लगभग पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे और कमजोर होने की संभावना है। इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के लिए तमिलनाडु के इरोड, कृष्णगिरी, धर्मपुरी, सेलम, नामक्कल, करूर, नीलगिरी, कोयम्बत्तूर, तिरुपुर, तेनी, दिंडीगुल और तेनकासी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) IMD ने रविवार को एक बयान में कहा, इसके लगभग पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। शनिवार को, आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में केवीबी पुरम मंडल में सबसे अधिक 258 मिमी बारिश दर्ज की गई।