
D.K.JAIN, CHAIRMAN, JITO, CHENNAI
चेन्नई. यह एक छोटा और प्रभावशाली बजट है ,आत्मनिर्भर भारत बनाने की तरफ सरकार ने कई कदम उठाए है। जीतो चेन्नई चैप्टर के चेयरमैन डी.के. जैन ने राजस्थान पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में कहा कि आर्थिक तनाव के समय में सरकार की जिम्मेदारी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए पर्याप्त रूप से खर्च करने की थी। वरना भारी मानवीय पीड़ा का सामना करना पड़ता।
क्रिप्टो पर टैक्स साहसिक कदम
जैन ने कहा कि क्रिप्टो पर लगाए जाने वाले टैक्स एक साहसिक कदम है। इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर काफ़ी ध्यान दिया गया है और साथ ही साथ पब्लिक सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर की ग्रोथ पर साफ तौर से ध्यान दिया गया है। जैन ने कहा कि केंद्रीय बजट 2022-23 के साथ बहुत सारी उम्मीदें पूरी हुई हैं। स्वास्थ्य देखभाल और बुनियादी ढांचा बजट 2022 का मुख्य आकर्षण था।
संतुलित और विकासोन्मुखी बजट पेश किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संतुलित और विकासोन्मुखी बजट पेश किया है। चुनाव संबंधी लोकलुभावन उपायों की किसी भी घोषणा से परहेज किया। बजट में उत्पादकता और पीएम गति शक्ति योजना पर ध्यान केंद्रित किया है। कोविड संक्रमण के बीच आर्थिक पुनरुद्धार के लिए एक रोडमैप तैयार किया है।
बजट में पीएम गति-शक्ति योजना पर भी फोकस किया
यह बजट पीएम गति-शक्ति योजना पर भी फोकस किया गया है। जिसके तहत सड़कें, रेलवे, एयरपोर्ट, सार्वजनिक परिवहन, वाटरवेज आदि विकास को गति मिलेगी। वंदे मातरम परियोजना के तहत और भी कई ट्रेनें शुरू की जाएंगी। केंद्र सरकार टायर-2 और टायर-3 शहरों के विकास के लिए राज्यों की मदद करेगी।
Published on:
01 Feb 2022 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
