
delivery-boy-shared-Actress number calling-her-call-girl in Chennai
चेन्नई.
अगर आप भी ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते है तो जरा सावधान हो जाइए! पिज्जा डिलिवरी करने वाले एक सनकी शख्स ने पिज्जा ऑर्डर वापस करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद तमिल फिल्म अभिनेत्री का नंबर कॉलगर्ल बताते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर दिया। मामला तैनाम्पेट उपनगरीय इलाके का है जहां अभिनेत्री गायत्री साइनाथ ने तंग आकर पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में पुलिस ने पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय परमेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अलग-अलग नम्बर से आते रहे फोन
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार अभिनेत्री को पिछले एक सप्ताह से लगातार सेक्स कॉल्स आते रहे। उसे हर बार अलग अलग नम्बर से फोन आता था और फोन करने वाला उसके साथ अश्लील बातें करता था। वह हर बार मोबाइल नम्बर ब्लॉक करती लेकिन हर उसे अलग अलग नम्बर से फोन आने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कॉल गर्ल समझकर करने लगे सौदेबाजी
पुलिस ने बताया कि तमिल फिल्म अभिनेत्री गायत्री साइनाथ ने कुछ दिन पहले ऑनलाइन फूड प्लेटफार्म के जरिए खाने (पिज्जा) का आर्डर किया था। डिलिवरी ब्वॉय उसका ऑर्डर लेके पहुंचा। पीडि़ता के मुताबिक डिलिवरी ब्वॉय के साथ कहासुनी हो गई। इस बीच उसने कुछ भद्दे कमेंट भी किए। इसके बाद वो वहां से चला गया। इसी से गुस्साए युवक ने महिला के नंबर व्हाट्सएप ग्रुप समेत सोशल साइट्स में काल गर्ल बताकर शेयर कर दिए।
उसके अगले दिन से उसे लगातार फोन शुरू हो गए। दरअसल अलग-अलग नम्बर से फोन आते और लोग उसके साथ अश्लील बातें करते तो कोई सेक्सुअल फेवर मांगने लगते थे जिसके बाद पीडि़ता फोन काट देती। सभी उसे कॉल गर्ल समझकर सौदेबाजी कर रहे थे। उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसका मोबाइल नम्बर आखिर कैसे सब के पास चला गया।
सभी आरोपियों से पूछताछ
अभिनेत्री की शिकायत के बाद पुलिस ने सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जिन्होंने अभिनेत्री को फोन किया और अश्लील बातें कर सेक्सुअल फेवर मांगा। सभी ने कहा कि उसे सोशल मीडिया साइट और व्हाट्स ग्रुप में मिला जिसके बाद परमेश्वर का नाम सामने आया।
Published on:
26 Feb 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
