scriptपेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों का खाली घड़ों के साथ प्रदर्शन | Demonstration of the villagers with empty clay about demand for drinki | Patrika News

पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों का खाली घड़ों के साथ प्रदर्शन

locationचेन्नईPublished: Apr 26, 2019 12:46:01 am

यहां आरकॉट स्थित आयलम गांव में जल संकट छा गया है जिससे लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। पेयजल की मांग को लेकर गुरुवार…

Demonstration of the villagers with empty clay about demand for drinking water

Demonstration of the villagers with empty clay about demand for drinking water

वेलूर।यहां आरकॉट स्थित आयलम गांव में जल संकट छा गया है जिससे लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। पेयजल की मांग को लेकर गुरुवार को सौ से भी ज्यादा ग्रामीणों ने खाली घड़ों के साथ आरकाट-वेलूर मार्ग को बाधित कर प्रदर्शन किया। इससे पूरे मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। प्रदर्शनकारियों के अनुसार करीब एक माह से पंचायत की ओर से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है जिसके कारण ग्रामीणों को पीने के लिए काफी दूर जाकर कुएं व बोरवेल से दूषित जल लाना पड़ रहा है।

कई बार संबधित कार्यालय में जाकर पदाधिकारी से पेयजल आपूर्ति की मांग करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसीलिए आक्रोशित होकर सडक़ मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने की बात कही। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही आरकाट पुलिस व पंचायत पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर शीघ्र पेयजल आपूर्ति करवाने का आश्वासन दिया तब जाकर उन्होंने रोड खाली की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो