
Directive to district administration to take strong action
चेन्नई।दीपावली पर रिलीज होने वाली अभिनेता विजय की फिल्म सरकार को लेकर चल रहे विवाद के बीच मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै खण्डपीठ ने जिला प्रशासन को हिदायत दी है कि वह फिल्म टिकट पर मनमाना शुल्क वसूलने वाले सिनेमाघरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
न्यायाधीश टी. राजा और कृष्णन रामासामी की न्यायिक पीठ ने अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता मदुरै निवासी पी. महेंद्र पांडि ने याचिका दायर की कि जिले के सिनेमाघर ६ नवम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म सरकार के लिए ५०० रुपए टिकट शुल्क वसूल रहे हैं। ऑनलाइन बुकिंग पर भी यही शुल्क दिखाई दे रहा है।
याची ने कहा कि गत अक्टूबर में टिकट शुल्क नियमन को लेकर जारी शासनादेश का उल्लंघन करते हुए वसूली की जा रही है। शासनादेश के अनुसार मल्टीप्लेक्स का अधिकतम शुल्क १५० और न्यूनतम ५० रुपए होगा। अन्य थिएटर्स के लिए न्यूनतम व अधिकतम शुल्क क्रमश: ४० और १०० रुपए तय किया गया था।
बहरहाल, मदुरै के सिनेमाघरों में नियत टिकट शुल्क की पालना होती नहीं दिखाई देती। एक टिकट के एवज में एक हजार रुपए तक वसूल किए जा रहे हैं। इस मनमानी वसूली से वे जीएसटी और करों की चोरी करते हुए खजाने को नुकसान पहुंचाएंगे।
याचिका पर सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक ने हाईकोर्ट को बताया कि टिकटों के अतिरिक्त शुल्क की जांच के लिए विशेष समिति बनाई गई है। वादी पक्ष के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि यह कमेटी प्रभावी रूप से कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने लोक अभियोजक से कहा कि वे कोर्ट परिसर से ही फोन कर कमेटी की प्रभावशीलता की जांच कर सकते हैं।
दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायिक पीठ ने जिला कलक्टर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मदुरै शहर और पूरे जिले के सिनेमाघरों में शासनादेश के तहत ही टिकट के दाम लिए जाएं। अगर कोई सिनेमाघर इसका उल्लंघन करता है तो उसके लाइसेंस निरस्त करने के कदम उठाएं।
निर्देशक भाग्यराज ने दिया इस्तीफा
अभिनेता और निर्देशक के भाग्यराज ने सरकार फिल्म की कहानी को लेकर उपजे विवाद के बाद शुक्रवार को तमिल फिल्म लेखक संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। छह महीने पहले ही उन्होंने इस पद को संभाला था। ज्ञातव्य है कि फिल्मकार ए. आर. मुरुगदास की फिल्म सरकार की कहानी को लेकर विवाद उठा है। फिल्म की कहानी सेंगोल नाम की तमिल मूवी से मिलती होने का दावा हुआ था। इस वजह से उपजे विवाद के बीच भाग्यराज ने वरुण राजेंद्रन के इस सिलसिले में संघ को दी शिकायत के बाद कहा था कि दोनों फिल्म की कहानी समान लगती है। इसके बाद विजय के प्रशंसकों ने भाग्यराज को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया। अपने ऊपर बनते दबाव के बीच उन्होंने यह कदम उठाया।
Published on:
25 Nov 2018 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
