
Distribution of notebooks and books
वेलूर।तमिलनाडु में ग्रीष्मावकाश के बाद शुक्रवार से सभी स्कूल व कालेज खुल गए। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को निशुल्क नोटबुक व पुस्तकों का वितरण शुरू कर दिया गया है। वेलूर के कोसापेट स्थित इवेरा राजकीय हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को कलक्टर रामण ने नोटबुक व पुस्तकें प्रदान की। इस अवसर पर प्रधान शिक्षा अधिकारी माक्र्स व शिक्षक उपस्थित थे।
दुखों को याद रखना स्वयं के साथ अन्याय
साहुकारपेट जैन स्थानक में विराजित उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि ने कहा इस संसार में पग-पग पर अन्याय होता है, अन्याय के बिना यह संसार एक बहुत बड़ा आश्चर्य है। संसार में जितने भी महापुरुष-सीता, भगवान राम, पाण्डव, महात्मा गांधी और अनेकों ऐसी महान हस्तियां हुई हैं, जिनके साथ इस संसार द्वारा अन्याय ही किया गया। अन्याय के बिना इस जग की कल्पना नहीं की जा सकती, अन्याय जगत में उतना ही सत्य है जितना सूरज का उजाला होना सत्य है लेकिन अपने साथ हुए अन्याय को भूल जाना चाहिए।
इस संसार में अन्याय करने वाले ने आप पर जितना अन्याय किया है, उससे ज्यादा अन्याय उस घटना को याद रखकर आप स्वयं अपने साथ अन्याय करते हैं। इसलिए अपने साथ हुए अन्याय को भुला देना चाहिए। इस संसार में तभी सुखी रहा जा सकता है।
दु:खों को भुला देने वाला प्रभु का स्मरण करता है, और दु:खों को याद रखने वाला प्रभु को याद नहीं रख पाता। जो व्यक्ति प्रभु को विस्मृत या भुला देता है या भुला देता है उसको प्रभु याद कैसे करेंगे। जिसको प्रभु याद करते हैं उसके सारे दु:ख दर्द मिट जाते हैं। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि प्रभु हमें याद रखे तो आपको अपने दु:खों को भुलाना होगा।
दु:ख को याद रखने वाला आर्त ध्यान करता है और उसकी गति नहीं हो पाती। अंतिम समय में जो अपने सारे दु:ख-दर्द भूल जाता है तो ही उसे समाधि आती है।जिसने अपने को दु:ख देने वालों को क्षमा कर दिया तो उसका मोक्ष होता है। हमें यह प्रण करना चाहिए कि किसी ने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया है तो उसे मैं याद नहीं करूंगा। किसी ने मुझे कष्ट दिया है, उसे मैं याद नहीं करूंगा। किसी ने मेरी अवमानना की है तो उसे मैं याद नहीं करूंगा।
प्रेम करने वाले को याद रखो तो अच्छा लगता है लेकिन दु:ख देने वाले, अन्याय करने वाले को बार-बार याद करना अच्छा नहीं लगता। इस अवसर पर साहुकारपेट के अलावा चेन्नई के अन्य उपनगरीय इलाकों से भी श्रद्धालु पहुंचे। शनिवार को भी यहीं सवेरे ९.१५ बजे से प्रवचन होगा।
Published on:
26 Jun 2018 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
