
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट: डीएमके ने केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के बयान पर चुनाव आयोग से की शिकायत
चेन्नई.
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। द्रविड़ मुनेत्र कषझम (डीएमके) ने उनके बयान के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराई है। रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ब्लास्ट के आरोपित तमिलनाडु के कृष्णागिरि जंगलों में प्रशिक्षित किए गए थे।
उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु के लोग यहां आते हैं, वहां प्रशिक्षण लेते हैं। उनकी इस टिप्पणी की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। अब डीएमके ने केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के बयान पर चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज करा दी है। डीएमके ने बुधवार को शिकायती पत्र की कॉपी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी आरएस भारती ने दोनों राज्यों के बीच दंगे भडक़ाने और तमिलनाडु के लोगों का अपमान करने के लिए केंद्रीय मंत्री शोभा और भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भारत के चुनाव आयोग से शिकायत की है।
केंद्रीय मंत्री वापस लिया बयान बयान
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने माफी मांगते हुए कहा, मेरे तमिल भाइयों और बहनों, 'मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि, मेरे शब्द प्रकाश डालने के लिए थे, छाया डालने के लिए नहीं। फिर भी मैं देख रही हूं कि, मेरी टिप्पणियों से कुछ लोगों को दुख पहुंचा है और इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। मेरी टिप्पणियाँ पूरी तरह से कृष्णागिरि जंगल में प्रशिक्षित लोगों के लिए थीं जो रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े है। मैं अपनी पिछली टिप्पणियाँ वापस लेती हूँ।'
Published on:
20 Mar 2024 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
