27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भलाई के कार्य ऐसे करें कि भला हो जाए और किसी को पता भी नहीं चले

वेलेचेरी जैन स्थानक में विराजित उपप्रवर्तक गौतममुनि ने कहा जीवन में भलाई के कार्य इस प्रकार करने चाहिए कि लोगों का भला भी हो जाए और किसी को पता भी ना चले। दिखावे के लिए कभी भी कुछ नहीं करना चाहिए। सच्चे मन से किया गया काम लाभ

2 min read
Google source verification
Do good deeds so that it can be done and nobody knows

Do good deeds so that it can be done and nobody knows

चेन्नई।वेलेचेरी जैन स्थानक में विराजित उपप्रवर्तक गौतममुनि ने कहा जीवन में भलाई के कार्य इस प्रकार करने चाहिए कि लोगों का भला भी हो जाए और किसी को पता भी ना चले। दिखावे के लिए कभी भी कुछ नहीं करना चाहिए। सच्चे मन से किया गया काम लाभदायक होता है। हर मनुष्य को एक सच्चा मित्र बनाना चाहिए। हर समय निंदा करने वालों से दूर रहना चाहिए। भगवान कृष्ण ने सुदामा से सच्ची मित्रता निभाई। सभी को इसी प्रकार की मित्रता निभाने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा जो मनुष्य अपने जीवन में मिले हुए अवसर का लाभ उठाते हैं उनका जीवन बदल जाता है। मौका सभी को मिलता है पर लाभ सब नहीं उठा पाते। जो मिले अवसर को महत्व देते हैं अवसर भी उनका सम्मान करता है। मनुष्य जीवन ऐसा रत्न है जो सबको नहीं मिलता, जिनको मिला है वे बहुत भाग्यशाली हैं। सागर मुनि ने कहा गुरु भगवंतों के दिखाए मार्ग पर चलने से जीवन को नया मोड़ मिलता है। गुरु हमेशा अपने भक्तों का भला चाहते है। मनुष्य को भी दिल से उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। कोशिश करने वालों के जीवन में बदलाव संभव होता है।

इससे पहले उपाध्याय प्रवर कन्हैयालाल की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एसएस जैन संघ साहुकारपेट ने राजीव गांधी सरकारी हॉस्पिटल (जीएच) के गणेश मंदिर में महाअन्नदानम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निर्मल मरलेचा, मंगलचंद खारीवाल, अशोक पीपाड़ा, दीपक बाघमार, पंकज कोठारी और गौतम चंद दुगड़ उपस्थित थे। अमावस ग्रुप और संस्कार मंच के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। संतगण रविवार सुबह विहार करके सईदापेट जैन स्थानक बाजार रोड जाएंगे। भगवान पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक और उपाध्याय प्रवर कन्हैयालाल की 18वीं पुण्यतिथि एकासना दिवस के रूप में मनाई जाएगी।

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में 1389 यूनिट रक्त का संग्रहण

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई द्वारा सामाजिक सेवा के अन्तर्गत मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। चेन्नई के विभिन्न क्षेत्रों में 22 रक्तदान शिविरों का आयोजन जिनमें कुल 1389 यूनिट रक्त सग्रंहित हुआ।

मीनम्बाक्कम स्थित एमए जैन कॉलेज से शुरू हुए इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में विभिन्न सार्वजनिक, धार्मिक, शैक्षणिक, अस्पताल स्थलों पर शिविरों का आयोजन किया गया। मेगा ड्राइव का उद्घाटन सामूहिक नमस्कार महामंत्र के मंगल स्मरण के साथ हुआ।

तेयुप अध्यक्ष भरत मरलेचा ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। शिविर के प्रायोजकों को तेयुप द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संयोजक महेन्द्र मरलेचा और कमल सावनसुखा के साथ तेयुप, किशोर मंडल के सदस्यों का शिविर की व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा। राजीव गांधी राजकीय ब्लड बैंक, धनवतंरि ब्लड बैंक, कुमरन ब्लड बैंक आदि की टीम ने मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के रक्त संग्रहण में अपना योगदान दिया।