
सच्चे तन मन और दिल से करें सेवा
चेन्नई.
मुम्बई कमिश्नर अजीत सिंह चारण का चेन्नई में चारण समाज द्वारा स्वागत किया गया। वे एक दिन के चेन्नई दौरे पर आए थे। इस दौरान चारण समाज के हिंगलाजदान चारण आकली ने शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। अजीत सिंह चारण आईआरएस अधिकारी हैं। और मुम्बई में अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क डिप्टी कमिश्नर जी.एस.टी. के पद पर हैं। कमिश्नर ने चारण समाज के सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात की। चारण ने सभी अधिकारियों को कहा कि सच्चे तन मन और दिल से सेवा करें। कमिश्नर ने चेन्नई में चारण समाज की जानकारी ली। इसके अलावा काफी अन्य समाज के लोगों ने भी इसमें भाग लिया। कमिश्नर ने समाज सुधार को लेकर चर्चा की। इस दौरान पारस जैन जावाल, महामन्त्री अखिल भारतीय राजस्थानी प्रवासी महासंघ, बलवंत दान चारण इंस्पेक्टर जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क,भुवनेश कुमार उज्जवल इंस्पेक्टर आयकर चेन्नई, अरविंद कुमार एग्जामिनेशन ऑफिसर कस्टम्स चेन्नई, दिनेश पटेल गुलाब एवं काफी लोग उपस्थित थे।
Published on:
22 Apr 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
