28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने अधिकार क्षेत्र में रह कर कार्य करें अधिकारी

मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों को अपनी ओर से एक संदेश जारी करते हुए

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jan 01, 2017

chennai

chennai

पुदुचेरी।मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों को अपनी ओर से एक संदेश जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी को अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत काम करना चाहिए। हाल ही में एक आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप में अभद्र वीडियो पोस्ट करने के बाद निलम्बित अधिकारी की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी मर्यादा की सीमा लांघता है तो उसे किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री का कहना था निलम्बित अधिकारी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की जा चुकी है और मामले की जांच चल रही है। गौरतलब है कि कॉपरेटिव सोसाइटी के रजिस्ट्रार डॉ. शिवकुमार को अमर्यादित कार्य के लिए प्रदेश की उप राज्यपाल किरन बेदी ने निलम्बित किया है। पुलिसकर्मी अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत काम कर रहे हैं या नहीं इसपर भी निगरानी रखी जा रही है। नारायणसामी ने कहा कि पुदुचेरी एयरपोर्ट रनवे का विस्तार करने के लिए तमिलनाडु से जमीन अधिग्रहण में समस्या आ रही थी पर अब उसपर काम शुरू हो चुका है।

केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने विस्तार के लिए राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। इस रनवे के विस्तार से पुदुचेरी में पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ेगी। तमिलनाडु से पुदुचेरी में रेत लाने में प्रतिबंध की वजह से पुदुचेरी और करैकल का निर्माण कार्य प्रभावित रहा। लेकिन अब तमिलनाडु सरकार पुदुचेरी के लिए रेत कडलूर, विल्लीपुरम और नागपट्टिनम जिले से भेजेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का 1000 करोड़ की परियोजना के लिए राशि आवंटन का काम केंद्रीय वित्त मंत्रालय के पास लम्बित पड़ा है। जिसके बारे में वित्तमंत्री अरुण जेटली को जानकारी दी गई है। वहीं श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिल और पुदुचेरी के 112 मछुआरों के जब्त नाव को जल्द छुड़ाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है। केंद्र सरकार की कैशलेश विनिमय योजना की खामी का जिक्र करते हुए नारायणसामी ने कहा कि आधारभूत ढाचों की कमी के कारण इसे प्रभावी रूप से लागू नहीं किया जा सकता। पुदुचेरी में जहां 5000 स्वाइपिंग मशीन की जरूरत है वहीं प्रदेश में फिलहाल 300 मशीनें ही उपलब्ध हैं।