
एक दिन में मात्र एक रुपए की छोटी सी मदद और रोशन हो रही हजारों की जिंदगी
विशाखापत्तनम.
विशाखापत्तनम के दो युवकों की एक अनूठी पहल से आज कई सौ जरूरतमंदों की मदद हो रही है। यही नहीं इन युवकों ने दान की प्रक्रिया को भी आसान बनाया है। दो युवाओं का यह नेक विचार कईयों को नई जिंदगी दे रहा है। वे एक ऐसे पहल के साथ आगे आए हैं जहां लोग हर दिन केवल एक रुपये का दान कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने दूरदृष्टि फाउंडेशन बनाया जिसका उद्देश्य दान के रूप में प्रतिदिन 1 रुपये स्वीकार करने की नीति के साथ किसी की भी मदद करना है। उनमें से एक युवक दिलीप कुमार कंडुला एक उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। दूसरे युवक जयराज गेदेला डेंटल के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। दोनों ने मिलकर नवम्बर 2020 में इस फाउंडेशन की शुरुआत की।
अब तक फाउंडेशन को 17,11,111 रुपये प्राप्त हुए हैं। इससे उन्होंने 16 मस्तिष्क ऑपरेशन, 11 दिल के ऑपरेशन, 8 किडनी के ऑपरेशन, 13 फेफड़ों की सर्जरी और 43 अन्य चिकित्सा सेवाओं के लिए मदद की है। इसके अतिरिक्त फाउंडेशन ने यास चक्रवात के दौरान बनाए गए राहत शिविरों, विभिन्न खाद्य दान अभियान, कोविड-19 महामारी के दौरान एम्बुलेंस सेट-अप, शैक्षिक उद्देश्यों आदि के लिए भी अपना सहयोग दिया।
दिलीप कहते हैं नवंबर 2020 में कोविड महामारी के दौरान हमने फाउंडेशन शुरू करने और इस अवधारणा के साथ अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया। नवंबर 2022 तक तेजी से आगे बढ़ते हुए हम कई लोगों की मदद से 100 से अधिक परिवारों का सहयोग करने में सफल रहे, जिन्होंने हमारी पहल पर हम पर भरोसा किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल भुगतान के तरीकों के इस्तेमाल से हमें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने में मदद मिली।
एक-एक रुपये का विवरण सार्वजनिक
उन्होंने बताया पारदर्शिता हमेशा हमारे फाउंडेशन के लिए प्रमुख रही है। हम दान किए जा रहे एक-एक रुपये का विवरण सार्वजनिक रूप से साझा करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम फाउंडेशन से जुड़े खर्चों के लिए किसी भी पैसे का उपयोग नहीं करते हैं क्योंकि हम जनता के भरोसे को महत्व देते हैं। जयराज ने कहा हमारे दानदाताओं में से एक किसान है जिन्होंने फसल के प्रत्येक बैग के लिए 10 रुपए दान करने का वचन दिया है जो वह एक मौसम में उपजाते हंै। उन्होंने बताया एक दानदाता है जो हर महीने तिरुमाला आता है, उसने हमें पैसे दान करने का संकल्प लिया है। दूरदृष्टि फाउंडेशन ने बिजनेस मिंट द्वारा प्रस्तुत नेशनल वाइड अवार्ड्स में इनोवेशन एनजीओ आफ 2021 का अवार्ड भी जीता है। वर्तमान में, 1,000-2,000 लोग हैं जो सक्रिय रूप से नियमित रूप से एक रुपया दान करते हैं।
Published on:
14 Nov 2022 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
