एकनाथ रानाडे ऐसी शख्सीयत का नाम है जिन्होंने दक्षिणी कोने में स्वामी विवेकानंद का मेमोरियल बनाने के असम्भव कार्य को सम्भव कर दिखाया है। वह भी ऐसी जगह
चेन्नई।एकनाथ रानाडे ऐसी शख्सीयत का नाम है जिन्होंने दक्षिणी कोने में स्वामी विवेकानंद का मेमोरियल बनाने के असम्भव कार्य को सम्भव कर दिखाया है। वह भी ऐसी जगह जहां तीन सागरों का मिलन होता है। ‘एकनाथजी वन लाइफ वन मिशन’ फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग के दौरान केंद्रीय कपड़ा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं एकनाथ रानाडे के शताब्दी समारोह का हिस्सा बनी हूं।
ऐसे व्यक्तित्व पर फिल्म बनाना आसान काम नहीं है। वे आध्यात्मिक और सामाजिक व्यक्तित्व थे। मुझे उम्मीद है कि फिल्म में उनके हर उस पहलुओं को दर्शाया गया है जो आमजन को प्रभावित कर सके। शिकागों में हुए धर्म सम्मेलन में जब स्वामी विवेकानंद ने सभा को संबोधित किया तो उसके बाद से भारत को विश्व का आध्यात्मिक गुरु माना जाने लगा। विवेकानंद ने जिस पत्थर पर बैठकर ध्यान किया उसे आज विवेकानंद मेमोरियल के नाम से जाना जाता है। जिसे बनाने का श्रेय एकनाथ रानाडे को जाता है जिन्होंने इस स्थान को मेमोरियल में तब्दील करने को अपनी जिंदगी का लक्ष्य बना लिया।
स्मारक को तैयार करने से पहले उन्होंने कहा कि वह सीमेंट और पत्थर से कोई आकृति तैयार करना नहीं चाहते बल्कि उनका लक्ष्य है कि वह विवेकानंद जैसी गतिशील स्मारक तैयार कर सकें जो कि विश्वभर के लिए मिसाल हो। एकनाथ ने विवेकानंद केंद्र की शुरूआत की है जो कि विभिन्न कार्यक्रम के तहत युवाओं को कौशल शिक्षा प्रदान करता है। इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, चिन्नमया मिशन के स्वामी मृतनंद आचार्य, विवेकानंद केंद्र के उपाध्यक्ष बालाकृष्णन, प्रोफेशर पीटी संता समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
महिला पदाधिकारियों ने साध्वी काव्यलता से की मुलाकात
रविवार को तेरापंथ महिला मंडल की पदाधिकरियों ने साध्वी काव्यलता व अन्य साध्वीवृंदों से मुलाकात कर उन्हें चातुर्मास में मंडल द्वारा किए गए कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। इस मौके पर साध्वी ने कहा कि तेरापंथ महिला मंडल नित नए आयामों के साथ कार्य कर रही है। मंडल द्वारा समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय किया जाता है। साध्वीवृंद ज्योतियशा, सुरभिप्रभा, वैभवयशा भी इस दौरान मौजूद थे। अध्यक्ष कमला गेलडा, उपाध्यक्ष पुष्पा हिरण, मंत्री शांति दुधोडिया, सहमंत्री अलका खटेड़, संगीता आच्छा, कंचन भंडारी, रीमा सिंघवी सहित कई सदस्याएं मौजूद थी।
वेलूर रोटरी संगठन ने मनाया पोंगल महोत्सव
अम्बालाल ग्रीन फील्ड मैदान पर रविवार को वेलूर रोटरी संगठन की ओर से पोंगल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि कॉलीवुड निर्देशक व अभिरामी थियेटर के मालिक अभिरामी रामनाथन ने महोत्सव का उदघाटन किया। समारोह में मदुरै, त्रिपुर, सेलम, तंजावुर, तिरुवण्णामलै सहित कई जिलों के कलाकारों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। रोटरी अध्यक्ष जवाहरी लाल जैन, सुमित्रा जैन, संगठन अध्यक्ष सुरेश, सचिव श्रीधरन, संयोजक राजरानी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।