9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

किसान बेफिक्र रहें, फसल के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी

27 जुलाई को तंजावुर जाएंगे सीएम

less than 1 minute read
Google source verification
किसान बेफिक्र रहें, फसल के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी

किसान बेफिक्र रहें, फसल के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी


चेन्नई. नगरपालिका प्रशासन मंत्री केएन नेहरू ने रविवार को कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि डेल्टा जिले के किसानों को खेती-बाड़ी के लिए पानी की कमी नहीं हो। तंजावुर में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन 27 जुलाई को दौरे पर आएंगे। वे तंजावुर शहर विकास योजना के तहत 140 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण की गई योजनाओं का उद्धाटन करेंगे। उस कार्यक्रम की तैयारियों का नगर प्रशासन मंत्री के.एन. नेहरू ने जायजा लिया।

बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुख्यमंत्री 26 जुलाई की सुबह तिरुचि आएंगे। वहां पार्टी के बूथ एजेंटों की बैठक में भाग लेंगे। अगले दिन सुबह वे तिरुचि में किसान संगम प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और दोपहर को तंजावुर पहुंचेंगे। फिर शाम को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस योजना के तहत तंजावुर में ओमनी बस स्टैंड कॉन्फ्रेंस हॉल आदि का निर्माण कराया गया है।

तमिल मार्ग का नामकरणमंत्री ने बताया कि सीएम इसी कार्यक्रम में वल्लम क्वारी रोड का नाम बदलकर तमिल मार्ग घोषित करेंगे।तंजावुर शहरी विकास योजना के तहत चल रहे कार्य नब्बे फीसदी पूरा हो चुके हैं। कुछ जगहों पर कानूनी दिक्कतें हैं और मामले कोर्ट में विचाराधीन है। इनके निपटारे को त्वरित उपाय किए जाएंगे।

कर्नाटक से पानी की आवक

एक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा, रविवार सुबह से कर्नाटक से तमिलनाडु में प्रति सेकंड 4 हजार 800 क्यूबिक फीट पानी आ रहा है। मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि डेल्टा जिले में खेती के लिए पानी की कमी न हो। कावेरी संयुक्त पेयजल परियोजनाएं शुरू की गई हैं और हर जगह चल रही हैं। उन्होंने बताया कि ये कार्य 24 माह में पूरे कर लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर दीपक जैकब, तिरुवैयारु विधायक दुरै चन्द्रशेखरन, मेयर एस. रामनाथन, निगमायुक्त के. सरवनकुमार और अन्य उपस्थित थे।