16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री भी नहीं बचा पाएंगे ईपीएस की सरकार

अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के महासचिव टीटीवी दिनकरण ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव और २२ विधानसभा सीटों के उपचुनाव का परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार की रक्षा नहीं कर पाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Even Modi cannot fend for EPS government after May 23: TTV Dhinakaran

चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री भी नहीं बचा पाएंगे ईपीएस की सरकार

टीटीवी दिनकरण ने कहा
चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री भी नहीं बचा पाएंगे ईपीएस की सरकार
- कहा-२२ में से एक भी सीट नहीं मिलेगी
चेन्नई. अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के महासचिव टीटीवी दिनकरण ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव और २२ विधानसभा सीटों के उपचुनाव का परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार की रक्षा नहीं कर पाएंगे। सुलूर विधानसभा सीट के पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के दौरान दिनकरण ने वहां की जनता को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम की चमकदार जोड़ी पर यकीन नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पहले एआईएडीएमके की पूर्व महासचिव वी.के. शशिकला को शासन सौंपना चाहते थे लेकिन बाद में उनको ही भ्रष्ट बताकर बाहर कर दिया।
दिनकरण ने कहा मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखने का आरोप लगाते हुए पलनीस्वामी मेरी निंदा करते रहते हैं, लेकिन अगर मेरी महत्वाकांक्षा ऐसी होती तो क्या पलनीस्वामी मुख्यमंत्री बन सकते थे? साथ ही उन्होंने मतदाताओं से एआईएडीएमके खेमे से बच कर रहने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा भाजपा का साया पडऩे से पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों मेरे समर्थन में थे, लेकिन बाद में विरोध करने लगे। इतना ही नहीं ओपीएस ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे.जयललिता की समाधि पर जाकर न्याय की लड़ाई का आह्वान कर सबसे बड़ा दिखावा किया। टीटीवी ने कहा ख्ुाफिया जानकारी कि एआईएडीएमके को एक सीट पर भी सफलता नहीं मिलेगी, के बाद भी मुख्यमंत्री राज्य की २२ सीटों के उपचुनावों में सफल होना चाहते है जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मार्ग से परे होकर दोनों लोगों को समस्याओं से बाहर निकाल रहे हैं लेकिन २३ मई के बाद वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।