
कोयंबत्तूर हवाई अड्डे का विस्तार कार्य जल्द होगा शुरू
चेन्नई. उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने बुधवार को विधानसभा को सूचित किया कि कोयंबत्तूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार कार्य भूमि अधिग्रहण के पूरा होने के तुरंत बाद शुरू होगा। सदन में बजट बहस के दौरान तिरुचेंगोडे विधायक ईआर ईश्वरन के सवाल का जवाब देते हुए राजा ने कहा कि कोयंबत्तूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का काम मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा और विस्तार का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। कोयंबत्तूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे के विस्तार के लिए 468.83 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। 434.33 एकड़ भूमि (90 प्रतिशत) का अधिग्रहण किया जा चुका है और केवल 34.5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना बाकी है। भूमि अधिग्रहण का काम मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा। इससे पहले केएमडीके महासचिव ईआर ईश्वरन ने मांग की थी कि यदि कोयंबत्तूर क्षेत्र (कोंगु क्षेत्र) में उद्योग विकसित करना है तो कोयंबत्तूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार किया जाना चाहिए।
Published on:
21 Feb 2024 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
