
पतंजलि आरोग्य केंद्र के सहयोग से लगाया नेत्र जांच शिविर
चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा 1667वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर रविवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र (इन्दोरिया) के सहयोग से लगाया गया। न्यू वाशरमैनपेट स्थिति एसवीएस जैन भवन में लगाए गए इस शिविर में भगवान महावीर आई अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ने 235 लोगों की आंखों की जांच की। जिनमें से 18 जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी। साथ ही 142 जनों की आंखें कमजोर पाई जाने के कारण उनको चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। इसके अलावा शिविर में ७७ जनों की बीपी एवं शुगर जांच की गई। शिविर में पूनमचंद माण्डोत, शांतिलाल देसरला, दिलीप मेहता, सचिन जैन, सुरेश-योगेश इन्दोरिया, जितेंद्र, विनोद, प्रफुल, सुभम, मोना आदि का सहयोग रहा।
शिविर में 102 जनों की दंत जांच
चेन्नई. तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं डेंटल केयर पुरुषवाक्कम में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत तेयुप अध्यक्ष भरत मरलेचा ने किया। शिविर में कर्गप्पा विनायगा डेन्टल कॉलेज की चिकित्सकीय टीम ने 102 व्यक्तियों के दांतों की जाँच एवं चिकित्सा की। संयोजक आनन्द सांखला, चेन्नई एटीडीसी प्रभारी सुनील बोहरा, पुरुषवाक्कम एटीडीसी संयोजक विशाल सुराणा एवं पूझल एटीडीसी संयोजक सुनील मूथा एवं तेयुप सदस्यों ने भी सहयोग किया।
Published on:
25 Feb 2019 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
