पिछले 10 वर्ष में डीएमके एवं एआईएडीएमके के शासन के दौरान वेलूर, तुत्तुकुड़ी, तिरुपुर, ईरोड, दिण्डीगुल, तंजावुर को निगम में तब्दील किया गया। 2011 में एआईएडीएमके ने मेयर का सीधा चुनाव कराने का विधेयक पारित किया। स्थानीय निकाय में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया जा चुका है।