13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के अपहरण मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

महिला के अपहरण मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Five person arrested in kidnapping case in chennai

Young man made mortgage

चेन्नई. अमंजीकरै पुलिस ने एक महिला के अपहरण के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

महिला का दस दिन पहले अपहरण किया गया था। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में पांच लोगों जगन (३१), मनोज (३३), शरत (२५), अरुण (२९) और मणि (२६) को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी दास फरार है। मामला जमीन विवाद को लेकर है।

पुलिस ने बताया कि कीलपॉक की जी तिलगवेनी रीयल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ी हुई है। दरअसल तिलगवेनी ने वर्ष २०१२ में ५० लाख रुपए में सगायरानी से घर खरीदा था। उसने शुरुआत में सगायरानी को घर अपने नाम करने के लिए ३५ लाख रुपए दिए। बाद में उसने पांच लाख रुपए किस्तों में दिए।

सगायरानी के पति दास ने २२ अप्रैल को तिलगवेनी को अम्पा स्काईवॉक के पास आने को कहा। उसी दौरान दास और उसके सहयोगियों ने कार से उसका अपहरण कर लिया और उसे अक्कारै स्थित एक इमारत ले में गए और उसके साथ मारपीट कर दस लाख देने का कहा। पैसे देने के बाद उन्होंने महिला को छोड़ दिया।

तिलगवेनी का इलाज रॉयपेट्टा सरकारी अस्पताल में चला और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।