17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाँच साल की बच्ची का रेप कर हत्या

चेन्नई के तिरूमालैवयल के अंजूगम स्ट्रीट की पाँच (5) साल की बच्ची का रेप rape कर हत्या murder कर देने का जघन्य मामला दर्ज हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
murder,news,crime,rape,death,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

पाँच साल की बच्ची का रेप कर हत्या


चेन्नई. Chennai ai Thirumullaivoyal तिरूमालैवयल के अंजूगम स्ट्रीट की पाँच साल की बच्ची का रेप rape कर हत्या murder कर देने का जघन्य मामला दर्ज हुआ है।
घटना गुरुवार शाम की है। बच्ची की माँ अपने बड़े बेटे को पास की ट्यूशन क्लास छोडऩे गई थी।
वापस लौटी तो घर में एल.के.जी. में पढऩे वाली उसकी बेटी नहीं थी। घबराई मां ने पेशे से मैकेनिक पति को फोन पर इसकी सूचना दी। फिर आस पड़ोस में बच्ची की खोज की। विफल रहने पर पड़ोसियों के साथ जाकर तिरूमालैवयल थाने में रिपोर्ट लिखावाई। पुलिस जब उसके साथ घर आई और बच्ची को तलाशा तो पाया कि बच्ची ख़ून से लथपथ हालत मे बोरी में लिपटी बाथरूम में एक बाल्टी में पड़ी है।
पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी जनरल अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच मेंं उसके साथ रेप rape की बात भी निकलकर सामने आई है। पुलिस ने मामले में पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया detained गया है।