यहां जारी एक बुलेटिन में आईएमडी ने कहा कि पूर्व मध्य अरब सागर पर बन रहे एक चक्रवाती परिसंचरण की वजह से आगामी 3 से 4 दिनों के अंदर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग अलग स्थानों पर बिजली और आंधी (50-६० किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ गरज और तमिलनाडु, पुदुचेरी और करैकाल में बिजली गिरने की संभावना है। मंगलवार सुबह सीडब्ल्यूसी द्वारा जारी बाढ बुलेटिन के अनुसार कन्याकुमारी जिले के तिरुवरंबू में स्थित कोडैयार नदी गंभीर स्थिति में बह रही थी और सुबह 6 बजे बढ़ती प्रवृत्ति के साथ 13.०१ एमएम के स्तर पर बहने लगी, जो अपने खतरे के स्तर से 1.०१ एमएम अधिक है।
इसी प्रकार से अन्य नदियों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वालपारै में 10 एमएम, नागपट्टिनम में 6 और तंजावुर में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई है।