
अवैध रूप से स्टॉकपाइल बेचने और चावल के पैकेट रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
अवैध रूप से स्टॉकपाइल बेचने और चावल के पैकेट रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
नेल्लोर. प्रकाशम जिले में हाल ही पुलिस ने 162 स्थानों पर छापा मारकर नकली ब्रांड लेबल के साथ 1.08 करोड़ रुपये मूल्य के 8716 बैग पीडीएस चावल जब्त किया। यह चावल अन्य राज्यों और देशों को भेजने के लिए तैयार था। एसपी ने चेतावनी दी कि आवश्यक वस्तु अधिनियम -1955 के तहत अवैध रूप से स्टॉकपाइल बेचने और चावल के पैकेट रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में प्रकाशम पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि नकली कंपनी के ब्रांड का लेबल लगाकर खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने एक मुहिम चला रखी है। इसी मुहिम के तहत चावल मिलों पर छापेमारी की गई। इस दौरान इस तरह से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस द्वारा इन्कोला के सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मरतुरु एवं यद्दानपुडी के थाना निरीक्षक के साथ मिलकर मरतुरुपुरम गांव में विजयकृष्ण राइस मिल में छापेमारी की गई। उस समय वहां खड़ी एक लारी में 600 बोरी पीडीएस चावल भरा था और राइस मिल में 1260 बोरी चावल रखा हुआ था। कुल 1860 बोरी चावल को जब्त कर लिया गया। मिल के मालिक के जरिये पीडीएस चावल की विशेष पैकिंग कर स्थानीय चावल बताकर 36 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचा जा रहा था। इस तरह करीब 25 से 30 लाख रुपए की आमदनी हो रही थी। पुलिस ने मिल में से कई उपकरण जब्त किये हंै और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
इस तरह हो रही थी ठगी
जनता को सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन के चावल को ये लोग राशन के दुकानदारों से 12 रुपए किलो में खरीद कर उसे राइस मिलर्स को 14 रुपए में बेच देते हैं और वही राइस मिलर्स उस चावल को वापस रिसाइकल कर दूसरे दलालों के जरिये 16 रुपए प्रति किलो में बेच देते हैं, वे दलाल 20 रुपए की कीमत पर दूसरे राज्य में अलग अलग ब्रांड के लेबल लगा कर बेचते हैं। इसके साथ साथ नेल्लोर के कृष्णापत्तनम बंदरगाह व चेन्नई के बंदगाह के साथ साथ महाराष्ट्र के पनवेल के नवयुग बंदरगाह और अन्य बंदरगाह के जरिये दूसरे देशों में भेजते हैं जिनमें दुबई, सिंगापुर एवं मलेशिया जैसे देश भी शामिल हैं।
Published on:
29 Sept 2020 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
