चेन्नई.
तमिल सिनेमा के रजनीकांत, विजय और विक्रम के फैंस के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन इन दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस सुर्खियों में हैं। आईपीएल के फाइनल में सीएसके की जीत पर एक ऑटो चालक ने जो किया, वो करने के लिए सचमुच बड़ा दिल चाहिए। ये ऑटो चालक हैं स्पीडु मुरुगेशन जिन्होंने सीएसके के फाइनल जीतने की खुशी में पूरा दिन यात्रियों को ऑटो में सवारी कराई, वो भी बिल्कुल मुफ्त… सीएसके की जीत की खुशी में मुरुगेशन ने बिना किराया लिए उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाया। वे मंगलवार को ऑटो में फ्री राइड का बैनर लेकर चेन्नई के सडक़ों पर चक्कर लगाते नजर आए।
धोनी के बड़े प्रशंसक
स्पीडु मुरुगेशन खुद को महेन्द्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा समर्थक बताते हैं। वो पूंदमल्ली काटुपाक्कम में रहते हैं और पेशे से ऑटो मेकेनिक है। परिवार की गुजर बसर के लिए वो ऑटो चलाते हैं। छोटी उम्र से ही क्रिकेट में रुचि रखने वाले मुरुगेसन को अपने आर्थिक तंगी के कारण क्रिकेट प्रशिक्षण बीच में ही छोडऩा पड़ा। इसके बाद वह अपने घर के पास के मैदान में लडक़ों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
मुफ्त सवारी पर गर्व
मुरुगेशन ने कहा, धोनी के प्रशंसक के रूप में उन्हें एक दिन मुफ्त में ऑटो चलाने पर गर्व हो रहा है। सीएसके की जीत का जश्न मनाने के लिए मैंने आज सुबह से 5 सवारी मुफ्त में ली। कई यात्रियों ने कहा कि मैं भी धोनी का प्रशंसक हूं, वो ठीक है। इसलिए आधी सवारी का किराया ले लें लेकिन उसने किराया लेले से इंकार कर दिया। मुरुगेसन ने कहा कि एक हफ्ते पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और श्रीकांत अपने ऑटो में सवार हुए और जब उन्होंने उनसे एक बार धोनी से मिलाने की मांग की।