
Gair dance is performed during occasions like Holi
चेन्नई. तमिलनाडु में निवास कर रहे प्रवासियों मेंं भाईचारे एवं प्रेम की भावना को बढ़ावा देने को लेकर सर्व समाज का सामूहिक गैर नृत्य 8 मार्च को होगा। सर्व समाज के प्रतिनिधियों की यहां साहुकारपेट के राजपूत समाज भवन में आयोजित बैठक में होली उत्सव पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सामूहिक गैर नृत्य के आयोजन का निर्णय लिया गया।
सामूहिक गैर नृत्य की शुरुआत
आयोजन समिति के एक सदस्य करण राज ने बताया कि कुछ साल पहले तमिलनाडु में रच-बस चुके विभिन्न प्रांतों के लोगों ने सामूहिक गैर नृत्य की शुरुआत की थी। भावना थी समाज के बंधु कम से कम वर्ष में एक बार साथ बैठ सकें और आपस में सकारात्मक चर्चा हो सके। अब तक के सामूहिक गैर नृत्य के दौरान काफी उत्साह देखने को मिला।
समाज में सकारात्मक सोच
इसके आयोजन का यही उद्देश्य था कि हमारे पुरखों की विरासत यानी सामाजिक समरसता बनी रहे और दिनोंदिन प्रगाढ़ होती जाएं। इसी के तहत पहले साल केवल सामूहिक गैर नृत्य का आयोजन रखा गया। इस तरह के आयोजन समाज में भाईचारे एवं एकता की भावना विकसित करने के साथ ही समाज में एक सकारात्मक सोच पैदा करते हैं। प्रयास हैं कि ऐसे आयोजनों को निरंतरता बनी रहे। ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्रवासियों को जोड़कर रखने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उनके सुख-दुख में भागीदारी भी निभा सकें, इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
राजस्थानी बंधुओं को जोड़ा जाएं
इस कार्यक्रम के लिए हर समाज सहयोग राशि 16 फरवरी तक मिन्ट स्ट्रीट स्थित सीरवी समाज वढेर में जमा करवाएंगे। सभी समाज के दो-दो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर वर्ष में अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर भी बल दिया गया। बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि साहुकारपेट के अलावा चेन्नई के अलग-अलग स्थानों पर बसे राजस्थानी बंधुओं को भी जोड़ा जाएं। अगली बैठक एक मार्च को मिन्ट स्ट्रीट स्थित आई माता मंदिर वढेर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा भी अन्य सुझावों पर सभी समाज अपने अपने समाज की बैठकों में विचार करेंगे।
हर महीने मिलन
बैठक में यह भी तय किया कि राजस्थानी समाज को छोटी छोटी बातों या छोटे मामलों मे पुलिस थानो के चक्कर लगाने या प्राकृतिक मौत पर भी मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर- दर की ठोकरें खानी पड़ती है। ऐसे में हर समाज एक वकील मनोनीत करें ताकि ऐसे छोटे-छोटे झंझटों से बच सकें। सर्व समाज के कार्यकर्ताओं का हर महीने मिलन होना चाहिये इसकी विस्तृत चर्चा अगली बैठक में की जाएगी।
Published on:
11 Feb 2020 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
