चेन्नई.
दक्षिण रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ईश्वर राव ने सोमवार को कहा कि ओडिशा के रास्ते वाया आंध्र प्रदेश ट्रेनों से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। मादक पदार्थो की तस्करी में खुफिया एजेंसियों की इंटेलिजेंस इनपुट के बाद रेलवे पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। यह बात उन्होंने चेटपेट रेलवे स्टेशन के निकट आरपीएफ कर्मियों के लिए नवनिर्मित आरपीएफ बैरेक्स के उद्घाटन के दौरान कहीं।
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी की खुफिया जानकारी एकत्र करने और साझा करने पर सतर्कता बरती जा रही है और खुफिया सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। 3.2 करोड रुपए की लागत से तैयार बैरक में हुए काम को संतुष्टि जताते हुए उन्होंने हिदायत भी दी कि इसे व्यवस्थित रखना। नए बैरक में जिम, ध्यान योग व मनोरंजन कक्ष के साथ माड्यूलर किचन बनाए गए हैं। हर जवान के लिए व्यक्तिगत अलमारी, इंडोर व आउटडोर गेम्स के साथ दो पार्क भी विकसित किए गए हैं। हर कमरे को ट्रेनों के नाम जैसे नाम दिए गए हैं।