ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन की मंगलवार को आहूत साधारण बैठक में अडयार में बने नए पार्क का नाम ’करुणानिधि पार्क’ रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। मई महीने की बैठक महापौर आर. प्रिया की अध्यक्षता में हुई। निगम आयुक्त के रूप में जे. राधाकृष्णन की यह पहली बैठक थी। आयुक्त राधाकृष्णन को महापौर, उप महापौर और परिषद के सदस्यों ने बधाई दी। इसके बाद इस बैठक में कुल 66 प्रस्ताव पारित किए गए।
प्रमुख प्रस्तावों में से एक, अडयार मंडल के वार्ड 173 में गांधीनगर कैनाल बैंक रोड पर नवनिर्मित पार्क का नाम डॉ. कलैंजर एम. करुणानिधि पार्क रखने की अनुमति देना था।
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन की मई महीने की बैठक महापौर आर. प्रिया की अध्यक्षता में हुई।
अन्य प्रस्ताव
महापालिका के कार्यालय रिपन भवन के फोरम हॉल में लाउडस्पीकर सिस्टम और सर्वर की स्थापना, परीक्षण और कमीशन के लिए 3.43 करोड़ का आवंटन
चेन्नई कॉर्पोरेशन की संगीत शिक्षकों वाली स्कूलों के लिए वायलिन और ड्रम सेट सहित 10 संगीत वाद्ययंत्रों की खरीद के लिए 4.99 लाख आवंटन