
ए लैंड आफ स्टोरीज फोटो प्रदर्शनी की शुरुआत
चेन्नई.
स्कूल स्टुडेंट की फोटो प्रदर्शनी ए लैंड आफ स्टोरीज का उद्घाटन गवर्नमेंट म्यूजियम लोकसभा सांसद कनीमोझी ने किया। इसका आयोजन गोइती-इंस्टीटूट –मैक्स मूलर भवन एवं सीपीबी फाउंडेशन द्वारा किया गया है। यह कला प्रोजेक्ट हमारी नई पीढ़ी की नजर से तमिलनाडु की विरासत को प्रदर्शित करती है। इस मौके पर प्रधान सचिव डा.बी.चंद्र मोहन एवं जर्मनी के संघीय गणराज्य के महावाणिज्य दूतावास जनरल कारिन स्टोल उपस्थित थे। इसमें 40 स्टुडेंट के कार्यों को दिखाया गया है। यह प्रदर्शनी 17 अप्रैल तक चलेगी।
स्कूल स्टुडेंट की फोटो प्रदर्शनी ए लैंड आफ स्टोरीज का उद्घाटन गवर्नमेंट म्यूजियम लोकसभा सांसद कनीमोझी ने किया। इसका आयोजन गोइती-इंस्टीटूट –मैक्स मूलर भवन एवं सीपीबी फाउंडेशन द्वारा किया गया है। यह कला प्रोजेक्ट हमारी नई पीढ़ी की नजर से तमिलनाडु की विरासत को प्रदर्शित करती है। इस मौके पर प्रधान सचिव डा.बी.चंद्र मोहन एवं जर्मनी के संघीय गणराज्य के महावाणिज्य दूतावास जनरल कारिन स्टोल उपस्थित थे। इसमें 40 स्टुडेंट के कार्यों को दिखाया गया है। यह प्रदर्शनी 17 अप्रैल तक चलेगी।
स्कूल स्टुडेंट की फोटो प्रदर्शनी ए लैंड आफ स्टोरीज का उद्घाटन गवर्नमेंट म्यूजियम लोकसभा सांसद कनीमोझी ने किया। इसका आयोजन गोइती-इंस्टीटूट –मैक्स मूलर भवन एवं सीपीबी फाउंडेशन द्वारा किया गया है। यह कला प्रोजेक्ट हमारी नई पीढ़ी की नजर से तमिलनाडु की विरासत को प्रदर्शित करती है। इस मौके पर प्रधान सचिव डा.बी.चंद्र मोहन एवं जर्मनी के संघीय गणराज्य के महावाणिज्य दूतावास जनरल कारिन स्टोल उपस्थित थे। इसमें 40 स्टुडेंट के कार्यों को दिखाया गया है। यह प्रदर्शनी 17 अप्रैल तक चलेगी। स्कूल स्टुडेंट की फोटो प्रदर्शनी ए लैंड आफ स्टोरीज का उद्घाटन गवर्नमेंट म्यूजियम लोकसभा सांसद कनीमोझी ने किया।
Published on:
28 Feb 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
