
Gold ornaments worth Rs 50 crore stolen from Trichy Lalitha jewellers
तिरुचि. दो अज्ञात लोगो ने बुधवार रात प्रसिद्ध ललिताज्वैलरी के शोरूम में दीवार में छेद कर शोरूम से करोड़ो के गहने पार कर लिए।चोरी का पता सुबह शोरूम के खुलने पर चला।
पुलिस के अनुसार शहर के चतिरम बस स्टैंड के पास स्थित ललिता ज्वैलरी के शोरूम से चोरो ने 50 करोड़ के कीमती गहने चुरा लिए।
सीसीटीवी फुटेज में दो लोग इस कारनामें को अंजाम देते दिख रहे है। ये घटना रात 2 बजे से 3 बजे के बीच हुई।
तिरुचि के पुलिस आयुक्त ए. अमलराज और सेंट्रल जोन आईजी वी. वरदराजू ने घटनास्थल का दौरा किया। फोरेंसिे विशेषज्ञों की टीम भी जांच में लगाई गई है।
जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक में हुई चोरी के बाद यह दूसरी बड़ी चोरी है।
उल्लेखनीय है कि जनवरी में पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर तोड़ कर 19 जाख रुपए नकद और 470 सवरन सोने सहित कई दस्तावेज चोरी हुए थे।
बसस्टैंड जैसे व्यस्ततम इलाके और सीसीटीवी की सुरक्षा इंतजाम के बावजूद इस तरह की घटना से लोगो में रोष व्याप्त है। जिसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की है।
Updated on:
02 Oct 2019 02:05 pm
Published on:
02 Oct 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
