12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अद्वैत भंसाली के लिए रूबिक क्यूब चुटकियों का खेल

22 मिनट उल्टे लटककर 125 बार रूबिक क्यूब हो हल किया- गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई

1 minute read
Google source verification
Guinness World Record

Guinness World Record

रूबिक का क्यूब सबसे कठिन पहेली में से एक है। लोगों को एक क्यूब को हल करने में घंटों लग जाते है, लेकिन 11 साल के अद्वैत भंसाली के लिए यह चुटकियों का खेल है। अद्वैत भंसाली ने 22 मिनट उल्टे लटककर 125 बार रूबिक क्यूब को हल किया। इसके लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना ली है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। अद्वैत ने इससे पहले पैरामिक्स क्यूब को हल कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स कायम किया था।
अद्वैत ने बताया कि उन्हें क्यूबिंग पसंद है। करीब तीन साल पहले आरसीसी प्लेटिनम के एक इवेन्ट में जब इस तरह के क्यूबिक को हल करते देखा तो मैंने भी इसे हल करने की ठान ली। फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। लगातार अभ्यास से सुधार होता गया। शुरुआत में उन्हें क्यूबिक हल करने में काफी समय लग जाता था लेकिन अब प्रैक्टिस से वे पलक झपकते इसे हल कर देते है। अद्वैत वर्तमान में इलैराम शेखर से प्रशिक्षण ले रहे हैं। शेखर पांच बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।
रोजाना एक घंटा अभ्यास करते हैं अद्वैत
अद्वैत रोजाना एक घंटा घर पर ही अभ्यास करते हैं। उनका परिवार मूल रूप से राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी के पास करमावास के रहने वाले हैं। अद्वैत इंडियन पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ रहा है। स्कूल स्तर पर दौड़ में भी वह कई पुरस्कार जीत चुका है।
सीखने की ललक
अद्वैत के पिता सुमित भंसाली का टैक्सटाइल का बिजनस है। माता नविता भंसाली इंटीरियर डिजाइनर है। अद्वैत के दादा अशोक भंसाली ने बताया कि अद्वैत की सीखने की ललक ने इसे रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। वह कोई भी चीज जल्दी सीख लेता है। पढ़ाई में भी वह अव्वल है। परिवार से उसे पूरा सपोर्ट मिल रहा है।