
पानी की बढ़ी आवक ने निचले इलाकों के लोगों की बढ़ाई परेशानी
नेल्लोर. यहां रविवार को शहर के निचले इलाकों में पेन्ना नदी का पानी घरों में घुस गया। शनिवार रात को करीब 3 बजे से नदी में बढ़े जलस्तर के कारण शहर के वेंकटेशपुरम क्षेत्र में पानी का स्तर बढ़ता गया जिस से लोगों के घरों में पानी भर गया। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देख अधिकारियों ने एतिहातन तौर पर पहले से ही लोगों के घर खाली करवा दिए थे जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
कलेक्टर ने किया बाढग़्रस्त क्षेत्रों का दौरा
जिला कलक्टर चक्रधर बाबू ने रविवार सवेरे जिले के विरलागुडीपाडु पहुंचे और लोगों से कुशलक्षेम पूछी। स्थिति यह रही कि गांव में आवागमन की सड़क ही पानी में बह गई। गौरतलब है कि गत 14 सितम्बर से ही नदी का जलस्तर बढऩा शुरू हो गया था। रविवार रात को सोमसीला बांध के और गेट खोले जायेंगे जिससे पानी का बहाव और ज्यादा बढ़ेगा। इसलिए सभी लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजने को कहा गया था। उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गयी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए गांव में एसटीआरएफ टीम तैनात की गयी है जो गांव में फंसे लोगों को बाहर निकालने में सहयोग कर रही है। कलक्टर ने नाव में बैठ कर पूरे इलाके का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बात करके स्थिति की जानकारी ली।
जान जोखिम में डाल कर लोग ले रहे सेल्फी
कई साल के बाद पेन्ना नदी में बाढ़ आने के कारण बड़ी संख्या में लोग जलस्तर का दृश्य देखने के लिए उमड़ पड़े। कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर सेल्फी लेने में लगे हैं। पुलिस लोगों को वहां से हटा रही है।
घरो में पहुंचा पानी
नदी में अचानक आई बाढ़ से निचले इलाकों में लोगो के घरों में पानी घुस गया है। लोगों का कहना था कि अधिकारियों द्वारा न तो किसी तरह की खतरे की सूचना दी जा रही है और न ही कोई उनका हाल पूछने के लिए आया है। नदी में कब जलस्तर बढ़ेगा और कितनी गति से निकलेगा इस की कोई जानकारी नहीं होने के कारण ही उनके घर पानी से तर हो गए हैं। इसके चलते खाने-पीने की भी समस्या खड़ी हो गयी है।
Published on:
29 Sept 2020 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
