25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Loksabha Election 2024: पीएम मोदी कल आएंगे कन्याकुमारी, दौरे से पहले भारी सुरक्षा-व्यवस्था

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर 3 हजार से भी अधिक पुलिसबलों को तैनात किया गया है। पीएम मोदी अगाथीस्वरम में विवेकानन्द कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
,

Loksabha Election 2024: पीएम मोदी कल आएंगे कन्याकुमारी, दौरे से पहले भारी सुरक्षा-व्यवस्था,Loksabha Election 2024: पीएम मोदी कल आएंगे कन्याकुमारी, दौरे से पहले भारी सुरक्षा-व्यवस्था

चेन्नई/कन्याकुमारी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को कन्याकुमारी दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री पिछले एक महीने में तीसरी बार तमिलनाडु दौरे पर आएंगे। यहां वह कार्यकर्ताओं के विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर 3 हजार से भी अधिक पुलिसबलों को तैनात किया गया है। पीएम मोदी अगाथीस्वरम में विवेकानन्द कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

कन्याकुमारी पहुंचने के बाद जहां-जहां प्रधानमंत्री जाएंगे, वहां बम दस्ते और खोजी कुत्ते से पूरी खोजबीन की जा रही है। बता दें कि वह सडक़ मार्ग से विवेकानंद कॉलेज जाएंगे और सडक़ के दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां मंदिर शहर के सभी होटलों, लॉज, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी जांच कर रही हैं।

कन्याकुमारी में बीजेपी की अच्छी पकड़ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने इस सीट से जीत हासिल की थी। विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक और कांग्रेस के पूर्व मुख्य सचेतक विजयधरानी कन्याकुमारी लोकसभा सीट से बीजेपी के मजबूत दावेदार हैं। वो कांग्रेस से भाजपा में आए हैं।