26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर के हॉकी खिलाड़ी पर चेन्नई में तेजाब से हमला

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल आयकर कर्मचारी मोहित पाठक 40 प्रतिशत झुलस गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Purushottam Reddy

Aug 24, 2016

Hockey player

Hockey player

चेन्नई. हॉकी के खिलाड़ी एवं आयकर विभाग के कर्मचारी पर अण्णा नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात किसी ने तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल आयकर कर्मचारी मोहित पाठक 40 प्रतिशत झुलस गया है। उसका चेहरा, कंधा, छाती और पेट गंभीर झुलसा है। हालांकि हमला करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला मोहित पाठक (23) चेन्नई के नुंगम्बाक्कम स्थित आयकर विभाग में बतौर क्लर्क काम करता है। वह आईटी विभाग की हॉकी टीम का सदस्य भी है। वह इस विभाग में 2015 से कार्यरत है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहित पाठक अविवाहित है और अण्णा नगर के नजदीक तिरुमंगलम में सेंट्रल रेवेन्यू क्वार्टर्स में अकेला ही रहता है। मंगलवार को वह कार्यालय में काम निपटा कर घर चला गया। जब उस पर हमला हुआ उस समय उसके कमरे में ऊटी के दो कॉलेज छात्र थे। वे दोनों भी हॉकी खिलाड़ी हैं।
पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि रात करीब 8.50 बजे हेलमेट पहने हुए एक अज्ञात युवक ने उसके दरवाजे की घंटी बजाई। ज्योंही उसने दरवाजा खोला युवक ने उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
गंभीर जलन से तडफ़ रहे मोहित की चीखें सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने वहां उपस्थित दोनों लड़कों की सहायता से उसे ग्रीम्स रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

साथ ही उसके कोच स्वामीनाथन को भी फोन कर बुला लिया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मोहित पाठक 40 प्रतिशत झुलस गया है। वहां से उसे अयनापाक्कम स्थित एक निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

image