13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Shankar Lal Kumawat : राजस्थान मूल के आइएएस अधिकारी शंकरलाल कुमावत सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोट

रामनाथपुरम जिला कलक्टर रह चुके हैं IAS Shankar Lal Kumawat :

less than 1 minute read
Google source verification
IAS Shankar Lal Kumawat :

IAS Shankar Lal Kumawat :

राजस्थान मूल के आइएएस अधिकारी शंकरलाल कुमावत (IAS Shankar Lal Kumawat) को सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोट किया गया है। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कुमावत समेत 14 आइएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोट किया है। शंकरलाल कुमावत वर्तमान में ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में संयुक्त आयुक्त (स्वास्थ्य) (Shankar Lal Kumawat, Joint Commissioner (Health), Greater Chennai Corporation) के पद पर कार्यरत है। शंकरलाल कुमावत 2019 बैच के आइएएस अधिकारी है। इससे पहले वे रामनाथपुरम जिला कलक्टर के पद पर कार्यरत थे। कुमावत वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त आयुक्त तथा ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के संयुक्त आयुक्त (शिक्षा) के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। वे कन्याकुमारी के उप जिला कलक्टर व तिरुनेलवेली के सहायक कलक्टर (प्रशिक्षण) भी रहे। पांच वर्ष तक राजस्थान में प्रतिनियुक्ति पर रहे। कुमावत मूल रूप से राजस्थान में सीकर जिले के दातारामगढ़ तहसील के खाटूश्यामजी के रहने वाले हैं।

14 आइएएस सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोट
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 14 आइएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोट किया है। इन अधिकारियों में शंकरलाल कुमावत के साथ ही आर. ललिता, प्रवीण पी. नायर, डॉ. सुबोध कुमार, अजय यादव, रश्मि सिद्धार्थ, एस. सेंथामन्नै, आर. कन्नन, एस. नटराजन, ए, शिवगणम, एल. निर्मलराज, एस.ए, रमन, ए. अन्नादुरै व एम.पी. शिवनरुल शामिल है।
चार आइएएस प्रधान सचिव ग्रेड में
चार आइएएस अधिकारी प्रधान सचिव ग्रेड में प्रमोट हुए है। इनमें बृजेन्द्र नवनीत, आशीष चटर्जी, षुनचोनजकम जाटक चिरु व देवराज देव शामिल है।
केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 9 आइपीएस पदोन्नत
केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 9 आइपीएस भी एसपी (सेलेक्शन ग्रेड) में प्रमोट किए गए हैं। इसके साथ ही 13 आइएएस को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड तथा 7 अधिकारियों को सुपर टाइन स्केल में प्रमोट किया है।