14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई के आर्ट गैलरी में मिली करोड़ो की प्राचीन मूर्तियां और शिलालेख जब्त

अधिकारी यह जानकारी जुटाने में लगे हुए है कि इन्हें करोड़ों की ये मूर्तियां कहाँ से मिलीं? पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं अन्य मंदिरों से मूर्तियां तो नहीं चुराई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Idol worth crores seized in chennai art gallery

Idol worth crores seized in chennai art gallery

चेन्नई.

एक गुप्त सूचना के आधार पर मूर्ति विरोधी तस्करी इकाई की टीम ने आलवरपेट के टीटीके रोड स्थित एक आर्ट गैलरी से प्राचीन मूर्ति बरामद की है। छापेमारी गुरुवार रात हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। मूर्ति तस्करी रोकथाम इकाई के अतिरिक्त पुलिस निदेशक जयंत मुरली के निर्देश पर अधिकारियों ने छापेमारी की।

तलाशी के दौरान पुलिस ने तिरुवत्सी के साथ 2 फुट ऊंची नटराज की मूर्ति, एक फुट ऊंची छोटी नटराज धातु की मूर्ति और एक फुट ऊंची कृष्ण प्रतिमा के साथ साथ 11 अन्य भाषाओं में लिखे प्राचीन बौद्ध पांडुलिपि शिलालेख जब्त कर लिया है।

जब्ती के बाद अधिकारियों ने संलिप्त व्यक्तियों से पूछताछ की। प्रचीन मूर्तियां और शिलालेख जब्त कर लिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इन मूर्तियों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है। अधिकारी यह जानकारी जुटाने में लगे हुए है कि इन्हें करोड़ों की ये मूर्तियां कहाँ से मिलीं? पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं अन्य मंदिरों से मूर्तियां तो नहीं चुराई गई।

तमिलनाडु पुलिस की आइडल विंग ने 24 दिसम्बर, 2021 को महाबलीपुरम की एक दुकान से 40 करोड़ रुपए की कई प्राचीन मूर्तियां बरामद कीं। छापेमारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी कि एक प्राचीन 'खड़ी पार्वती' की मूर्ति अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची जा रही है। टीम ने महाबलीपुरम के आइडियल बीच रिजॉर्ट में इंडियन कॉटेज एम्पोरियम पर छापा मारा। दुकान से बांसुरी बजाते हुए कृष्ण की मूर्तियां, नटराजन, नर्तन विनयगर, नटराजन, अर्थनारीश्वर, दस सिर वाला रावण, दो महिला देवता और दो शिव संवेदनशील दस्तावेजों के साथ दुकान से बरामद किए गए।