14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी मद्रास-पड्र्यू विवि में करार…अद्र्धचालक और माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक में करेंगे सहयोग

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आइआइटी मद्रास) सेमीकंडक्टर में दोहरे डिग्री कार्यक्रम को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए पड्र्यू विश्वविद्यालय, यू.एस. के साथ साझेदारी कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
आईआईटी मद्रास-पड्र्यू विवि में करार...अद्र्धचालक और माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक में करेंगे सहयोग

आईआईटी मद्रास-पड्र्यू विवि में करार...अद्र्धचालक और माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक में करेंगे सहयोग

चेन्नई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आइआइटी मद्रास) सेमीकंडक्टर में दोहरे डिग्री कार्यक्रम को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए पड्र्यू विश्वविद्यालय, यू.एस. के साथ साझेदारी कर रहा है। दोनों संस्थान अद्र्धचालक और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्रों में शिक्षा और अनुसंधान में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग भी करेंगे। इस सहयोग की दिशा में आईआईटी मद्रास परिसर में प्रो. वी. कामकोटी, निदेशक, आईआईटी मद्रास, प्रो. नागेंद्र कृष्णपुरा, प्रमुख, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, आइआइटी मद्रास द्वारा एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर प्रो. मुंग च्यांग कार्यकारी उपाध्यक्ष, स्ट्रेटजिक पहल, पड्र्यू विश्वविद्यालय और प्रो. दिमित्रियोस पेरौलिस, माइकल और कैथरीन बिर्क हेड और रेली प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग, पड्र्यू विश्वविद्यालय, प्रोफेसर विजय रघुनाथन, प्रोफेसर उपस्थित थे। प्रोफेसर अरविंद रमन, इंजीनियरिंग कॉलेज, पड्र्यू विश्वविद्यालय के कार्यकारी एसोसिएट डीन और प्रोफेसर रघुनाथन रेंगास्वामी, डीन (ग्लोबल एंगेजमेंट), आईआईटी मद्रास ने भी उपस्थिति दर्ज की। इस सहयोग के अनूठे पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए आइआइटी मद्रास के निदेशक, प्रो. वी. कामकोटी ने कहा भारत का सेमीकंडक्टर मिशन माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के बड़े पैमाने पर विकास और तैनाती को देखता है। पड्र्यू के साथ यह संयुक्त पहल निश्चित रूप से सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारे गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकास प्रयासों को बढ़ाएगी।