15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Madras के पीएचडी छात्र ने की आत्महत्या

- 2018 के बाद 11वां, इस साल का तीसरा मामला

less than 1 minute read
Google source verification
IIT Madras के पीएचडी छात्र ने की आत्महत्या

IIT Madras के पीएचडी छात्र ने की आत्महत्या

चेन्नई.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी-एम) मद्रास के एक पीएचडी छात्र ने वेलचेरी में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और उसकी उम्र 32 साल थी।

31 मार्च को छात्र ने एक व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था जिसमें ‘आई एम सॉरी नॉट गुड एनफ’ लिखा था। पुलिस ने बताया कि व्हाट्सऐप स्टेटस देखकर दोस्त उसके घर पहुंचे। यहां उन्होंने सचिन को कमरे के अंदर फंदे से लटका पाया। मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायपेट्टा सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

आईआईटी मद्रास ने जताया शोक
आईआईटी मद्रास ने एक बयान जारी कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। कॉलेज प्रशासन की ओर से कहा गया कि 31 मार्च 2023 की दोपहर वेलचेरी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक पीएचडी रिसर्च स्कॉलर के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है।

इस साल की ये तीसरी घटना
बता दें कि इस साल आईआईटी मद्रास से आत्महत्या की यह तीसरी घटना है और 2018 के बाद से 11वां मामला है। इससे पहले 14 मार्च को मद्रास आईआईटी कैंपस में बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले वैपु पुष्पक श्री साई (20) के रूप में हुई थी। कोट्टुरपुरम पुलिस ने मामले पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले 14 फरवरी को महाराष्ट्र के एक रिसर्च स्कॉलर ने आईआईटी कैंपस के अंदर कमरे में फांसी लगा ली थी।